उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दिल्ली और हरियाणा के दो आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2023, 5:14 PM IST

Ramnagar police arrested thief arrested उत्तराखंड के रामनगर शहर में पुलिस ने बीते दिनों हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी का माल भी बरामद हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामनगर: नैनीताल जिले की रामनगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए लाखों रुपए की चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है. आरोपी दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले है.

पुलिस ने बताया कि बीते दिनों रामनगर गुरुद्वारे के पास रहने वाले अतुल कुमार अग्रवाल के घर में अज्ञात लोगों ने चोरों की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान आरोपी घर में रखे कीमती जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई थे. इस मामले में अतुल कुमार अग्रवाल ने रामनगर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें-देहरादून: UP के डिप्टी SP की पत्नी का खून के लथपथ शव मिला, आरोपी बेटा बोला- 'जो खिलाती थी खाना, मैंने उसी को मारा'

पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी. प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. इस मामले में एसओजी की भी मदद ली गई थी.

सीओ ने बताया कि बीते दिन यानी 17 नवंबर को पुलिस को ऊंट पड़ाव इलाके में दो संदिग्ध लोग घूमते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने इन दोनों लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने अतुल कुमार अग्रवाल के घर में की गई चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराई.

पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन के अलावा सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद किए. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिलीप कुमार निवासी दिल्ली और मोनू निवासी हरियाणा बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details