उत्तराखंड

uttarakhand

पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2021, 9:09 AM IST

पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मंडी पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

haldwani
तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी:शहर में नशे का कारोबार रोकना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. वहीं पुलिस ने बीते दिन एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर से करीब 17 ग्राम स्मैक बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी जा रही है.

हल्द्वानी मंडी चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि मंडी गेट के पास चेकिंग अभियान चलाए जा रहा था. इस दौरान एक युवक घूमता हुआ पाया गया और शक होने पर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान युवक के पास से स्मैक बरामद हुई है. पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम जाहिद है, जो उत्तर प्रदेश भोजीपुरा बरेली का रहने वाला है. युवक स्मैक को हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में सप्लाई करने आया था. पूछताछ में युवक ने बताया कि स्मैक तस्करी का कारोबार वह काफी दिनों से कर रहा है.

पढ़ें:सरकार का छप्पर फाड़ तोहफा, 25 हजार किसानों को दिया 300 करोड़ का ब्याज रहित ऋण

मंडी पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details