उत्तराखंड

uttarakhand

Municipality status to Bhimtal: नगर पालिका बनने से भीमताल के लोगों को होने जा रहा है ये फायदा, मिलेगा इतना बजट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 10, 2023, 2:08 PM IST

Bhimtal Nagar Panchayat became municipality in Nainital भीमताल के लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि निकाय चुनाव से ठीक पहले शासन ने भीमताल नगर पंचायत को नगर पालिका घोषित कर दिया है. जिससे वहां के लोगों को अपने काम करवाने के लिए नैनीताल या हल्द्वानी नहीं भटकना पड़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नैनीताल:भीमताल नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा मिल गया है. इसके बाद क्षेत्र के लोगों को कई लाभ मिलेंगे. दरअसल मौजूदा समय में नगर पंचायत भीमताल के लिए 8.75 करोड़ रुपए का सालाना बजट जारी होता है, जो क्षेत्र के विकास और पंचायत क्षेत्र में लगे कर्मियों की तनख्वाह में भी खर्च होता है. अब नगर पालिका बनने के बाद भीमताल को लगभग 12 करोड़ 30 लाख रुपए का बजट सालाना मिलेगा.

साथ ही राजस्व के अधिकारी और अन्य कर्मचारियों की भी तैनाती होगी, जिससे स्थानीय निवासियों को बार-बार नैनीताल या हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा. प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु के हस्ताक्षर से जारी शासनादेश के तहत भीमताल नगर पंचायत को नगर पालिका बनाया गया है. 9 अक्टूबर को जारी शासनादेश के तहत प्रमुख सचिव ने प्रस्तावित अधिसूचना के संबंध में बताया कि कोई सुझाव या आपत्ति हो तो लिखित रूप में जिलाधिकारी को प्रस्तुत किए जा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि केवल उन्हीं आपत्ति एवं सुझावों पर विचार किया जाएगा, जो इस सार्वजनिक सूचना के प्रकाशन के सात दिनों के भीतर प्राप्त होंगे. इस संबंध में 10 मार्च 2018 द्वारा गठित समिति के माध्यम से सुनवाई कर समिति की स्पष्ट आख्या और प्रस्तुति निर्धारित समय सीमा के अंदर शासन को प्रेषित की जानी है. कुछ दिन पूर्व कैबिनेट ने भीमताल नगर पंचायत को नगर पालिका बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया था.

23 नवंबर 2014 को भी भीमताल नगर पंचायत को नगर पालिका बनाए जाने का आदेश दिया गया था, लेकिन कारणवश यह आदेश अमल में नहीं लाया गया. वर्तमान विधायक राम सिंह कैड़ा ने नगर पालिका बनाए जाने के लिए कई बार मामले को विधानसभा सत्र में उठाया था और एक माह के भीतर नगर पंचायत से नगर पालिका बनाए जाने का शासनादेश जारी हुआ है.

वर्ष 2014 में भीमताल नगर पंचायत से नगर पालिका का आदेश जारी कर दिया गया था और भीमताल का क्षेत्र बढ़ाकर लगभग चार किलोमीटर से लगभग 10 किलोमीटर तक किया गया था. इसमें नौकुचियाताल व मेहरा गांव को सम्मिलित कर दो अन्य वार्डों का भी निर्माण किया गया था. पहले भीमताल नगर पंचायत में 7 वार्ड हुआ करते थे. परिसीमन के बाद 9 वार्ड हो गए थे. तब नगर की जनसंख्या 5 हजार के करीब थी, जो वर्तमान में बढ़कर 15 हजार का आंकड़ा पार कर गई है.

नगर पंचायत भीमताल के पालिका बनने पर क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि नगर पंचायत से नगर पालिका बनाए जाने की मांग 'काफी समय से स्थानीय जनता द्वारा की जा रही थी. मैं खुद भी इस कार्य के लिए पिछले आठ वर्ष से प्रयासरत था. उन्होंने कहा कि इससे ना केवल क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि विकास को एक नई राह बनेगी.

ये भी पढ़ें:नगर पालिका में शामिल होंगे कैंटोनमेंट बोर्ड, अतिक्रमण हटाने के नाम पर नहीं होगा अन्यायः अजय भट्ट

नगर पंचयात अध्यक्ष देवेन्द्र चनौतिया ने बताया कि नगर पंचायत को नगर पालिका बनाए जाने का प्रस्ताव बोर्ड द्वारा कई बार पास किया गया था. नगर पालिका बन जाने से कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी और अन्य कार्य भी आसानी से हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि नगर पालिका बनने के बाद शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि में बढ़ोत्तरी होगी और भीमताल का चौमुखी विकास होगा.

ये भी पढ़ें:बेरीनाग के ग्राम पंचायत से नगर पालिका का सफर, गजट नोटिफिकेशन जारी होते ही दौड़ी खुशी की लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details