उत्तराखंड

uttarakhand

सालों से थाना चौकियों में जमे 9 सब इंस्पेक्टरों को एसपी ऑफिस किया सम्बद्ध, 4 का हुआ तबादला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Jan 17, 2024, 1:50 PM IST

Sub Inspector Transfer नैनीताल जिले में 9 सब इंस्पेक्टरों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सम्बद्ध और 4 सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने सभी सब इंस्पेक्टरों को जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश जारी कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि कई सब इंस्पेक्टर एक ही जगह पर सालों से जमे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कई थाना और पुलिस चौकियों में सालों से जमे 9 सब इंस्पेक्टरों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सम्बद्ध किया है. जबकि 4 सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है.एसएसपी ने साथ ही सभी सब इंस्पेक्टरों को जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं.

गौर हो कि नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने 9 सब इंस्पेक्टरों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सम्बद्ध किया है. जबकि 4 सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है.एसएसपी ने सभी सब इंस्पेक्टर को तुरंत अपने स्थानांतरण स्थल पर तैनाती के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सम्बद्ध अधिकतर सब इंस्पेक्टर का तबादला कई महीने पहले जिले से बाहर हो चुका था.लेकिन पारिवारिक या अन्य समस्याएं दिखाकर कई सालों से थाना और चौकियों में जमा हुए थे.
पढ़ें-पुलिस विभाग में जल्द होगा फेरबदल, दारोगाओं का ट्रांसफर चुनौती

इन सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव

  • सब इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह प्रभारी चौकी हीरानगर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सम्बद्ध किया गया है.
  • सब इंस्पेक्टर प्रकाश पोखरियाल प्रभारी चौकी मंगल पडाव से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सम्बद्ध किया गया है.
  • महिला सब इंस्पेक्टर मंजू ज्याला को कोतवाली हल्द्वानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सम्बद्ध किया गया है.
  • सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव को थाना बनभूलपुरा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सम्बद्ध किया गया है.
  • सब इंस्पेक्टर प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष मुखानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सम्बद्ध किया गया है.
  • संजीत कुमार राठौर प्रभारी चौकी आरटीओ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सम्बद्ध किया गया है.
  • महेश चंद्र जोशी थानाध्यक्ष बेतालघाट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सम्बद्ध किया गया है.
  • भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष चोरगलिया से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सम्बद्ध किया गया है.
  • नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सम्बद्ध किया गया है.
  • गगनदीप सिंह थाना कालाढूंगी से कोतवाली भवाली स्थानांतरण किया गया है.
  • दीपक कुमार बिष्ट को कोतवाली मल्लीताल से वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय कोतवाली लालकुआं ट्रांसफर किया गया है.
  • भुवन चंद्र जोशी थाना भीमताल से कोतवाली रामनगर स्थानांतरण किया गया है..
  • नरेश चंद्र पंत चौकी हाईकोर्ट से कोतवाली हल्द्वानी ट्रांसफर किया गया है.
Last Updated : Jan 17, 2024, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details