उत्तराखंड

uttarakhand

क्रिसमस और नव वर्ष मनाने नैनीताल आ रहे हैं तो जान लें ये ट्रैफिक प्लान, कैंची धाम जाने पर रखें ये ध्यान

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2023, 1:34 PM IST

Nainital traffic plan for Christmas and New Year क्रिसमस और नव वर्ष के मौके पर अगर आपने नैनीताल आने का प्लान बनाया है, तो यह खबर आपके लिए है. 22 दिसंबर यानी आज से नैनीताल में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने की संभावना है. इसे देखते हुए नैनीताल पुलिस ने नैनीताल और कैंची धाम आने वाले पर्यटकों के लिए रूट प्लान जारी कर दिया है. साथ ही वाहनों की पार्किंग कहां-कहां कि जाएगी ये भी बताया है. तो ये रूट प्लान देखकर ही नैनीताल का रुख करें.

Nainital traffic plan
नैनीताल यातायात व्यवस्था

हल्द्वानी:एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर रूट और पार्किंग प्लान तैयार किया है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस-डे और नव वर्ष के अवसर पर पर्यटकों के बड़ी संख्या में नैनीताल और आसपास के पर्यटक स्थल में पहुंचने की उम्मीद है. इसको देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है.

क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए ट्रैफिक प्लान:नैनीताल शहर के रहने वाले लोग और व्यापारियों के वाहन बगैर किसी रोक-टोक के किसी भी निर्धारित मार्ग से आ-जा सकते हैं. उनको बस अपना आधार कार्ड दिखाना होगा. इसके अलावा सामान्य वाहनों की पार्किंग मेट्रोपोल, अशोका और डीएसए पार्किंग में होती है. इन तीनों पार्किंग में सामान्य स्थिति में 900 से 1000 वाहनों की पार्किंग की जाएगी. फ्लैट मैदान, मेट्रोपोल और अशोका पार्किंग 70% फुल हो जाने पर वाहनों को सूखाताल पार्किंग एवं कुमांऊ मंडल विकास निगम की पार्किंग में पार्क किया जायेगा.

नैनीताल आ रहे हैं तो ये ट्रैफिक प्लान देखें:एसएसपी ने बताया कि जब कुमाऊं मंडल विकास निगम एवं सूखताल पार्किंग लगभग 70% भर जाएगी, तब भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से बैंड नंबर 01 को डायवर्ट कर रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड पर पार्क किया जाएगा. यहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा. इसी प्रकार कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास कालाढूंगी रोड एवं नारायण नगर पार्किंग में पार्क करवाकर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा.

बड़ी बसों की एंट्री बंद:नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहनों का दबाव होता है तो नैनीताल तिराहा (कालाढूंगी) एवं भीमताल तिराहा (काठगोदाम) में वाहनों की चेकिंग प्रारंभ करते हुए भीमताल, भवाली और अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से होते हुए मंगोली रूसी 01 से रूसी 02 होते हुए बैंड नं 01 से भवाली अल्मोड़ा भेजा जाएगा. नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से नैनीताल की ओर केवल केमू की बस और टेंपो ट्रैवलर आएंगे. बसें (बड़ी बसें) नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से ऊपर नहीं आएंगी.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा:बारा पत्थर से पंगोट रोड पर टेंपो ट्रैवलर नहीं जाएंगे. केवल हल्के चौपहिया वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा. नैनीताल शहर में यातायात का दबाव फिर भी बढ़ता है तो नैनीताल आने वाले अन्य जनपदों के बाइकर्स को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी और रानीबाग में रोका और पार्क कराया जायेगा. वहां से ये लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट (बस, टैक्सी) के माध्यम से नैनीताल भेजे जाएंगे. जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा है, उन होटलों में बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा.

नव वर्ष के अवसर पर कैंची धाम का यातायात प्लान:सर्वप्रथम कैंची धाम में स्थानीय पर्यटकों के वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के कैंची भेजा जाएगा. कैंची धाम स्थित पार्किंग फुल हो जाने पर वाहनों को भवाली स्थित विभिन्न पार्किंग में पार्क कराकर पर्यटकों को शटल के माध्यम से कैंची भेजा जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर मोना होते हुए खुटानी को भेजा जाएगा. इसी प्रकार हल्द्वानी से आने वाले भारी वाहनों को खुटानी होते हुए क्वारब की तरफ भेजा जाएगा.

यदि वाहनों का दबाव अत्यधिक रहता है, तो हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को वाया भीमताल, भवाली होते हुए कैंची धाम भेजा जाएगा. वापस हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को भवाली चौराहा, गेठिया ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा. इस प्रकार वन वे व्यवस्था रहेगी. सरकारी सेवा से संबंधित वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्फबारी का येलो अलर्ट, नए साल पर ये हिल स्टेशन कर रहे पर्यटकों का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details