उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में एक ही रंग में नजर आएंगे अस्पताल, हर व्यक्ति का सरकार बनाएगी हेल्थकार्ड

By

Published : May 22, 2022, 9:40 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत(Uttarakhand Health Minister Dr Dhan Singh Rawat) ने कहा जल्द ही राज्य के सभी जिला एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक ही रंग में रंगे नजर आएंगे. इसके साथ ही मोतियाबिंद के एक लाख ऑपरेशन नि:शुल्क कराने के बात भी उन्होंने कही. धन सिंह रावत ने कहा जल्द ही प्रदेश स्तर पर हर व्यक्ति का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा. जिसमें व्यक्ति के स्वास्थ्य, बीमारी व दवा की जानकारी दर्ज होगी .

Health Minister Dr Dhan Singh Rawat on Nainital tour
नैनीताल दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत

देहरादून: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Uttarakhand Health Minister Dr Dhan Singh Rawat) रविवार को नैनीताल जिले के दौरे (Health Minister Dr Dhan Singh Rawat on Nainital tour) पर रहे. इस दौरान धन सिंह रावत ने जिला अस्पताल बीडी पांडे का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सीटी स्कैन सेंटर, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट समेत महिला व पुरुष अस्पताल के सभी वॉर्ड का गहनता से निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने मरीजों का हालचाल भी जाना.

इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा राज्य सरकार प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है. जल्द ही प्रदेश स्तर पर हर व्यक्ति का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा. जिसमें व्यक्ति के स्वास्थ्य, बीमारी व दवा की जानकारी दर्ज होगी. जिसके आधार पर डॉक्टर मरीजों का उपचार कर सकेंगे. उन्होंने कहा सरकार हर व्यक्ति को मुफ्त दवाइयां और बेहतर उपचार देने के प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा जो लोग आयुष्मान कार्ड बनाने से वंचित रह गए हैं ऐसे लोगों का दोबारा आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा. साथ ही जिला अस्पतालों और पीएचसी व सीएचसी सेंटरों में व्यवस्थाओं को परखने के लिए स्वास्थ्य सचिव समेत निदेशालय स्तर से अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं.

उत्तराखंड में एक ही रंग में नजर आएंगे अस्पताल.

पढे़ं-हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के खुले कपाट, श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में लगाई डुबकी

इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने व आकस्मिक स्थितियों में हायर सेंटर तक लाने के लिए एयर लिफ्ट की व्यवस्था की गई है. अस्पताल में रिक्त पड़े डॉक्टर,नर्स समेत एएनएम पदों को भरने के लिए सरकार ने सभी औपचारिकता पूरी कर ली है. डॉक्टरों के पद भरने के लिए शासन स्तर पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. जल्द ही एएनएम समेत अन्य स्टाफ के पदों पर भर्ती की जाएगी.

राज्य सरकार करेगी मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन:धनसिंह रावत ने कहा प्रदेश में एक लाख लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन सरकार मुफ्त में करेगी. साथ ही चश्मे भी निशुल्क दिए जाएंगे. पांच लाख तक का उपचार निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

एक रंग में रंगे नजर आएंगे उत्तराखंड के सभी जिला एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र:नैनीताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा राज्य सरकार जल्द ही उत्तराखंड के सभी जिला अस्पतालों समेत प्राथमिक समुदाय केंद्र को एक रंग में रंगने जा रही है. जिसके लिए निर्देशलय स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया गया है. एनएवीएच के मानकों के आधार पर प्रदेश के जिला अस्पतालों को एक रंग में रंगने का काम किया जाएगा.

पढे़ं-यति नरसिंहानंद गिरी का बड़ा बयान- 'हमने धर्म संसद में वही मुद्दे उठाये जो चुनाव में भाजपा उठा रही है'

अस्पतालों में बीडी पांडे अस्पताल सबसे साफ अस्पताल:निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा नैनीताल का जिला अस्पताल उत्तराखंड के सबसे साफ अस्पताल में से एक है. स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद उनके द्वारा करीब 76 अस्पतालों से अधिक का अब तक निरीक्षण किया है. उन्हें बीडी पांडे अस्पताल सबसे साफ मिला. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की सराहना भी की. नैनीताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा नैनीताल में डॉक्टर्स समेत स्टाफ के लिए लंबे समय से आवास नहीं हैं. जिससे डॉक्टर और स्टाफ को काफी परेशानियां होती हैं. जल्द ही उनके द्वारा डॉक्टर समेत स्टाफ आवास निर्माण के लिए बजट जारी कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details