उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंडियत बचाओ अभियान में झूमे हरीश रावत, माया उपाध्याय ने भी की संस्कृति बचाने की अपील

By

Published : Dec 28, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 7:21 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंडियत बचाओ अभियान का आगाज कर दिया है. उनका कहना है कि नव अभियान के रूप में राज्य आंदोलन के नारे और बलिदान को जनता को बताया जाएगा. लोक गायिका माया उपाध्याय ने भी अपने गाने से लोगों से उत्तराखंड को बचाने की अपील की है.

Harish Rawat started Uttarakhandiyat Bachao Abhiyan
हरीश रावत उत्तराखंडियत बचाओ अभियान का आगाज

हल्द्वानीःपूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने हल्द्वानी से उत्तराखंडियत बचाओ अभियान का शुभारंभ कर दिया है. इस दौरान 'हम छू उत्तराखंडी और उत्तराखंडियत हमरि पछ्यांण' का नारा गूंज उठा. कार्यक्रम में हरीश रावत भी झूमे. जबकि, उत्तराखंड की लोक गायिका माया उपाध्याय भी शामिल रहीं. उत्तराखंडियत बचाओ अभियान को राज्य के हर जिले और शहर में चलाया जाएगा. जिसमें आम जनता को उत्तराखंड की संस्कृति, बोली-भाषा, खानपान आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां आम जनमानस को लुभाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंडियत बचाओ अभियान का आगाज हल्द्वानी से कर दिया है. अलग-अलग चरणों में उत्तराखंडियत बचाओ अभियान की रैली निकाली जाएगी. जो विभिन्न शहरों से होते हुए पहाड़ी इलाकों में भी जाएगी.

उत्तराखंडियत बचाओ अभियान में झूमे हरीश रावत.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी से 'उत्तराखंडियत बचाओ' अभियान का आगाज, हरदा ने लगाया उत्तराखंडियत हमरि पछ्यांण का नारा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंडियत बचाओ अभियान को राज्य के हर जिले और शहर में चलाया जाएगा. हमारी संस्कृति (Culture of Uttarakhand), बोली भाषा, खानपान, परिधानों के प्रति आम जनमानस को जागरूक भी किया जाएगा. हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति हमारी एकता का प्रतीक है और हमने उसको बचाने का प्रण लिया हुआ है.

हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) के मुताबिक उत्तराखंड के नव अभियान के रूप में राज्य आंदोलन के नारे और बलिदान को जनता को बताया जाएगा. वहीं, उन्होंने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला भी बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जनता को गरीबी में और डुबा दिया है. इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी घेरा.

ये भी पढ़ेंःहरीश रावत का तंज: BJP में पड़े हुए हैं खटमल, दूसरों की ढूंढ रहे लीख, बेटियों को बनाया घस्यारी

वहीं, कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस नेता यशपाल आर्य (Congress leader Yashpal Arya), जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल (Jageshwar MLA Govind Singh Kunjwal) समेत तमाम कांग्रेसी शामिल हुए. लोक गायिका माया उपाध्याय (Folk Singer Maya Upadhyay) ने भी अपने गाने से लोगों से उत्तराखंड को बचाने की अपील की. इस दौरान कई संस्कृति और रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. कार्यक्रम में महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली.

Last Updated :Dec 28, 2021, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details