उत्तराखंड

uttarakhand

हरक पर बोले धामी, कांग्रेस का प्रिंसिपल बना BJP में एलकेजी का स्टूडेंट

By

Published : Sep 21, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 9:34 PM IST

धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी मंगलवार को पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने हल्द्वानी पहुंचे थे. उन्होंने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को लेकर बयान दिया है. हरीश धामी ने हरक पर तंज कसा कि कांग्रेस का प्रिंसिपल बीजेपी में जाकर एलकेजी का स्टूडेंट बन गया है.

Harish Dhami
Harish Dhami

हल्द्वानी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो नेताओं ने एक-दूसरे पर कटाक्ष करना भी शुरू कर दिया है. इस दिनों कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि हरक सिंह रावत जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं उससे स्पष्ट है कि खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ढेंचा, ढेंचा कहकर उन्हें ढेंचू बना दिया है.

उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत को कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष बनाया था, लेकिन इस स्कूल (कांग्रेस) में प्रिंसिपल बनने की क्षमता रखने वाले हरक सिंह रावत अब बीजेपी में जाकर एलकेजी के स्टूडेंट बन गए हैं. लिहाजा ऐसे लोगों के बारे में ज्यादा बोलना उचित नहीं है.

कांग्रेस का प्रिंसिपल बना BJP में एलकेजी का स्टूडेंट

पढ़ें-'हारा हुआ योद्धा' जिताएगा 2022 का रण !, दांव पर है हरीश रावत की 'साख'

बता दें कि हरीश धामी कांग्रेस के नैनीताल प्रभारी हैं. मंगलवार को वो पार्टी के एक चुनावी कार्यक्रम में हल्द्वानी आए थे. हल्द्वानी में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. इस दौरान उनसे जब हरक सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत के ढेंचा बीच प्रकरण को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ये बयान दिया था.

चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा: कांग्रेस विधायक हरीश धामी को पार्टी ने नैनीताल जिले का प्रभारी भी बना रखा है. मंगलवार को उन्होंने हल्द्वानी में स्वराज आश्रम में चुनावी तैयारियों के लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की.

पढ़ें- हरीश रावत की चाहत ने ली 'अंगड़ाई', उत्तराखंड में देखना चाहते हैं 'दलित' मुख्यमंत्री

इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता हर हाल में कांग्रेस को सत्ता में देखना चाहती है. क्योंकि वर्तमान सरकार ने महंगाई और भ्रष्टाचार के साथ जनता को सिर्फ दुख और दर्द ही दिए हैं. पूर्व की कांग्रेस सरकार की योजनाएं भी इस सरकार ने पूरी नहीं होने दीं. लिहाजा 2022 में कांग्रेस राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बना रही है.

हरीश धामी ने स्वराज आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार के दौरान की योजनाओं को जनता तक घर-घर पहुंचाएंगे, ताकि जनता कांग्रेस द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में जान सके.

Last Updated :Sep 21, 2021, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details