उत्तराखंड

uttarakhand

एक सप्ताह में गुलदार का तीसरा हमला, खेत में काम कर रही महिला को बनाया निवाला

By

Published : Oct 24, 2020, 6:56 PM IST

हल्द्वानी में गुलदार ने खेत में काम कर रही महिला को निवाला बनाया है.

Haldwani News
एक सप्ताह में गुलदार का तीसरा हमला

हल्द्वानी: एक सप्ताह के भीतर तीसरी बार गुलदार ने महिला को निवाला बनाया है. शनिवार को ओखल कांडा ब्लॉक के देहना ग्राम सभा में गुलदार ने एक और महिला को अपना शिकार बनाया है. इससे पहले गुलदार ने ओखल कांडा ब्लॉक के तुषाराड और कूकना गांव में दो युवतियों को अपना शिकार बना चुका है. लगातार गुलदार के बढ़ते हमले के बाद लोगों में आक्रोश है. जिसके बाद स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने वन विभाग और सरकार से जल्द गुलदार को मारने की गुहार लगाई है.

शनिवार को नैनीताल जनपद के दूरस्थ ओखल कांडा ब्लॉक के देहना ग्राम सभा की रहने वाली 45 साल की खीमुली देवी खेत में घास काट रही थीं. तभी गुलदार ने उनके ऊपर हमला बोल दिया है. महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने शोर-शराबा मचाया. जिसके बाद गुलदार महिला के शव को छोड़कर भाग गया. बताया जा रहा है कि गुलदार महिला को काफी अंदर जंगल में ले गया और सिर के पूरे हिस्से को खा गया.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में सड़क हादसों पर चौंकाने वाली रिपोर्ट, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी हादसों की 'रफ्तार'

वहीं, विधायक राम सिंह कैड़ा का कहना है कि लगातार गुलदार का हमला हो रहा है. लेकिन वन विभाग इस पर विशेष ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके वजह से गुलदार लोगों पर हमला कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details