उत्तराखंड

uttarakhand

लोक गायिका माया उपाध्याय का कुमाऊंनी गीत 'हरदा हमारा आला दुबारा' रिलीज

By

Published : Jan 28, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 8:19 PM IST

लोक गायिका माया उपाध्याय ने 'हरदा हमारा आला दुबारा' का ऑडियो-वीडियो आज रिलीज कर दिया है.

Folk singer Maya Upadhyay's Kumaoni song 'Harda Hamara Ala Dobara' release
कुमाऊंनी गीत 'हरदा हमारा आला दुबारा' रिलीज

हल्द्वानी: उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नाम पर कुमाऊंनी गीत 'हरदा हमारा आला दुबारा' बनाया है. आज जिसका विमोचन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने किया. माया उपाध्याय ने इस गाने में हरीश रावत के उपलब्धियों का जिक्र किया है.

'हरदा हमारा आला दुबारा' अर्थात हरीश रावत की सरकार दुबारा सत्तारूढ़ होगी के बोल के साथ गीत में हरीश रावत की कम उम्र में राजनीति से शुरू होकर छात्र राजनीति और फिर राजनीतिक जीवन का ब्यौरा दिया गया है. इसमें हरीश रावत के संघर्षों और उनके बढ़ते कद को दर्शाया गया है. हरीश रावत के केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने की सभी घटनाओं को भी बयां किया गया है. इसमें पंजाब के प्रभारी और सीडब्ल्यूसी के सदस्य बनने का भी बखान किया गया है.

कुमाऊंनी गीत 'हरदा हमारा आला दुबारा' रिलीज.

पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र ने की गोल्ज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की मांगी दुआ

इसके अलावा हरीश रावत सरकार की कार्यकाल की योजनाओं का भी वीडियो और ऑडियो के माध्यम से माया उपाध्याय ने बखान किया है. आज इसके विमोचन के मौके पर हल्द्वानी के एक निजी बैंकट हॉल में आयोजित समारोह में हरीश समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा दिखा.

पढ़ें-कुंभ मेले को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की SOP, इन नियमों का करना होगा पालन

इस दौरान गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि हरीश रावत सरकार ने आम लोगों के लिए कई योजनाओं को लागू किया, मगर भाजपा सरकार ने सभी को बंद कर गरीबों की कमर तोड़ दी है.

पढ़ें-कुंभनगरी के बाहरी इलाकों को भी दिया जाएगा धार्मिक स्वरूप- सीएम त्रिवेंद्र

वहीं, माया उपाध्याय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके कार्यकाल से वह काफी प्रभावित हुई हैं. जिसके बाद उन्होंने हरीश रावत के जीवन पर एक गीत बनाने का संकल्प लिया. गायिका माया उपाध्याय ने कहा कि अगर हरीश रावत आगामी विधानसभा में चुनाव लड़ते हैं तो वह उनके लिए वोट मांगेगी.

Last Updated :Jan 28, 2021, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details