उत्तराखंड

uttarakhand

ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में गूंजेंगे माया उपाध्याय के गीत, 25 मई से शुरू होगी सांस्कृतिक यात्रा

By

Published : May 9, 2023, 11:57 AM IST

उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय सात समुंदर पार अपने गानों से लोगों को झूमने को मजबूर करेंगी. 25 मई से 15 जून तक माया उपाध्याय और अन्य कलाकार विदेश में आयोजित प्रवासी उत्तराखंडियों के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं. कार्यक्रम में कलाकार अपने गीतों से लोगों का मनोरंजन करेंगे.

Folk singer Maya Upadhyay
लोक गायिका माया उपाध्याय

हल्द्वानी:उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय अपने लोकगीतों की प्रस्तुति विदेश में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों के बीच देंगी. 20 दिवसीय यह सांस्कृतिक यात्रा 25 मई से 15 जून तक चलेगी, जो यूनाइटेड किंगडम (UK) से प्रारम्भ होगी. इसमें 28 मई को बर्मिंघम, 29 मई नॉटिंघम, 5 जून को लंदन और 12 जून ईप्पिंग (ऑस्ट्रेलिया) में लोकगीत कार्यक्रम होंगे.

यूनाइटेड किंगडम में कार्यक्रम का आयोजन यूके देवभूमि ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है. सांस्कृतिक दल में लोक गायिका माया उपाध्याय के साथ उत्तराखंड के अन्य लोक कलाकार, संगीतकार वीरेंद्र नेगी, सुभाष पांडे, अनुराग नेगी, साहब सिह रमोला, सौरभ मैथानी, अनुराधा निराला भी प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही 12 जून को ईप्पिंग (ऑस्ट्रेलिया) में आयोजन उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया करा रही है. सांस्कृतिक दल में लोक गायिका माया उपाध्याय, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, किशन महिपाल, प्रकाश काला, विनोद चौहान, सुभाष पांडे, द्वारका नौटियाल, विजय बिष्ट, रुचि भारती आदि लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इससे पूर्व भी लोक गायिका माया उपाध्याय के सिंगापुर, न्यूजीलैंड, दुबई आदि देशों में कार्यक्रम हो चुके हैं.
पढ़ें-Haldwani Cultural Program: माया उपाध्याय के गीतों पर देर रात तक थिरके लोग, देखें जबरदस्त वीडियो

गौरतलब है कि लोक गायिका माया उपाध्याय उपाध्याय 6 वर्ष की आयु से उत्तराखंडी लोक गीतों की प्रस्तुति देश/विदेश के अनेक मंचों पर देती आ रही हैं. विभिन्न बोली-भाषा में माया उपाध्याय ने लगभग 2000 लोकगीत गाए हैं. उनके गीतों को हर आयु वर्ग के लोग बहुत पसंद करते हैं. यही कारण है कि देश से बाहर भी इनके प्रशंसकों की संख्या बहुत है. वर्तमान में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गीतों की सूची में लोक गायिका माया उपाध्याय के अनेक गीत शामिल हैं. माया उपाध्याय के गीतों में उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य, यहां के आभूषण, खान पान, रीति रिवाज, लोकपर्व आदि का वर्णन मिलता है.

वर्तमान में माया उपाध्याय लोक गायन के साथ-साथ सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (सीसीआरटी) भारत सरकार के माध्यम से "ऋतुरेण गायन शैली का संकलन संरक्षण एवं सामाजिक-सांस्कृतिक अध्ययन" विषय पर शोध कार्य भी कर रही हैं. उनके द्वारा गाया गीत "क्रीम पौडरा" उत्तराखंड का सबसे कम समय में 43 मिलियन यूट्यूब व्यूज वाला पहला गीत बन गया है, जो हर आयु वर्ग की पहली पसंद बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details