उत्तराखंड

uttarakhand

खुशखबरीः जल निगम और जल संस्थान में जल्द होगी 100 जेई की भर्ती

By

Published : Jul 12, 2021, 5:07 PM IST

पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल (Bishan Singh Chufal) ने कहा है कि पहाड़ों में पेयजल की किल्लत से निपटने के लिए सरकार द्वारा वर्षा जल संग्रहण (rainwater harvesting) को लेकर योजना बनाई जा रही है. इसके अलावा जल संस्थान और जल निगम में 100 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की जाएगी.

Nainital
नैनीताल

नैनीतालःप्रदेश के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल (Bishan Singh Chufal) सोमवार को नैनीताल दौरे पर रहे. इस दौरान पेयजल को लेकर कई सारी जानकारी देते हुए कहा कि पहाड़ों में हो रही पेयजल की किल्लत से निपटने के लिए सरकार द्वारा वर्षा जल संग्रहण (rainwater harvesting) को लेकर योजना बनाई जा रही है. जिससे पेयजल किल्लत से निपटा जा सके.

नैनीताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल (Bishan Singh Chufal) ने कहा कि जल्द जल संस्थान और जल निगम में कर्मियों की पूर्ति के लिए उपनल के माध्यम से 100 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की जाएगी. जिसमें से 50 जूनियर इंजीनियर जल संस्थान और 50 जल निगम में नियुक्त किए जाएंगे. इसके अलावा आयोग के जरिए 221 पदों पर जेई (Junior Engineer) की नियुक्ति की जा रही है.

जल निगम और जल संस्थान में जल्द होगी 100 जेई की भर्ती

ये भी पढ़ेंः अस्पताल में भर्ती कर्णवाल से मिलने पहुंचे CM, MLA ने 29 सड़कें करा लीं मंजूर

पेयजल मंत्री चुफाल ने कहा कि पेयजल की किल्लत से निपटने के लिए सरकार द्वारा वर्षा जल संग्रहण (rainwater harvesting) को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही है. जिसके द्वारा बारिश के पानी को चाल-खाल के माध्यम से संग्रहित किया जाएगा. जिससे लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि 2023 तक प्रदेश के हर घर को पानी के कनेक्शन से जोड़ दिया जाए. साथ ही पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में पंपिंग योजनाओं के तहत ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.

मंत्री चुफाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह और एनजीओ की सहायता से वृहद स्तर पर जल संग्रह को लेकर कार्य किया जा रहा है. जगह-जगह चाल-खाल बनाए जा रहे हैं. जिससे पहाड़ के जल स्रोत रिचार्ज रहेंगे. साथ ही कोसी नदी से नैनी झील तक पेयजल लिफ्टिंग परियोजना और नैनीताल बलिया नाला से पंपिंग कर पानी शहर तक लाने की योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details