उत्तराखंड

uttarakhand

कॉर्बेट के बिजरानी रेंज में हाथी का उत्पात, चारदीवारी की चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त

By

Published : Nov 9, 2021, 10:38 AM IST

रामनगर के बिजरानी रेंज में हाथी ने उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण की चारदीवारी तोड़ दी. चारदीवारी की चपेट में आने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई.

ramnagar
कॉन्सेप्ट इमेज.

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं बिजरानी रेंज में हाथी ने उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण की चारदीवारी तोड़ दी. चारदीवारी की चपेट में आने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं क्षेत्र में हाथी की धमक से लोगों में डर का माहौल है.

गौर हो कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में हाथी ने उत्पात मचाते हुए चारदीवारी तोड़ दी. जिससे एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेंज अधिकारी बिंदर पाल ने बताया कि बीती शाम बिजरानी रेंज के चोर पानी बीट में हाथी ने तपनपाल के घर की चारदीवारी तोड़ दी. दीवार के नीचे उसकी कार खड़ी थी, जिससे उसकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें-रामनगर में हाथियों ने मचाया उत्पात, वन चौकी तोड़ी, रौंदी फसल

उन्होंने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ वह भी घटनास्थल पर पहुंचे. टीम ने मौके पर मौजूद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा बिंदर पाल ने बताया कि हाथी जंगल की ओर चला गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति को काफी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details