उत्तराखंड

uttarakhand

अफसर को थप्पड़ मारने की बात कहने वाले बीजेपी विधायक के समर्थन में महेंद्र भट्ट! दी अजीबो गरीब दलील

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 2, 2023, 10:18 PM IST

परिवहन विभाग के अधिकारी को थप्पड़ मारने की बात कहने वाले बीजेपी विधायक दलीप रावत को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने समर्थन दिया है. उन्होंने अजीबो गरीब दलील देते हुए कहा दलीप रावत विधायक के साथ ही महंत हैं...

haldwani
हल्द्वानी

अफसर को थप्पड़ मारने की बात कहने वाले बीजेपी विधायक के समर्थन में महेंद्र भट्ट!

हल्द्वानी: उत्तराखंड के लैंसडाउन विधानसभा से भाजपा विधायक दलीप सिंह रावत का परिवहन अधिकारी के साथ कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रखा है कि लैंसडाउन विधायक दलीप रावत परिवहन कर अधिकारी हरीश सती को थप्पड़ मारने की बात कह रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूरे घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने विधायक का समर्थन किया है.

उन्होंने कहा कि दलीप रावत विधायक के साथ-साथ महंत हैं और महंत का अपना रोल होता है. उन्होंने कहा कि वहां के कार्यक्रम की व्यवस्था देखना महंत का काम है. पूरा मामला क्या है? इसको लेकर वह उनसे बात करेंगे.
ये भी पढ़ेंःBJP विधायक दलीप रावत और परिवहन कर अधिकारी के बीच कहासुनी, झल्लाकर थप्पड़ मारने की कही बात

ये है मामला: लैंसडाउन विधायक दलीप रावत और परिवहन कर अधिकारी हरीश सती के बीच कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कोटद्वार के कौड़िया चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग के कर अधिकारी हरीश सती द्वारा कोटद्वार-नजीबाबाद रोड पर गाड़ियों को चेक किया जा रहा था. इस दौरान हरीश सती द्वारा कोटद्वार शोभायात्रा के लिए ले जाए जा रहे सामान की चेकिंग की गई. अनियमितता पाए जाने पर कुछ वाहनों का चालान भी मौके पर किया गया. इस दौरान विधायक मौके पर पहुंचे और परिवहन अधिकारी को थप्पड़ मारने की बात कह डाली.

वहीं, लैंसडाउन विधायक दलीप सिंह रावत का मामले पर कहना है कि संबंधित अधिकारी पैसों की वसूली करता है और लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी. आज भी अधिकारी द्वारा उनसे बदतमीजी की गई. अधिकारी हरीश सती ने सभी आरोपों को गलत बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details