उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर: बाबा नीम करौली अस्पताल को बनाया गया कोविड हॉस्पिटल

By

Published : May 3, 2021, 1:28 PM IST

रामनगर के बाबा नीम करौली अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया है. जहां कोरोना मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.

Ramnagar
रामनगर

रामनगरः पिरूमदारा स्थित बाबा नीम करौली अस्पताल को प्रशासन ने कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया है. बता दें कि पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने जिलाधिकारी से इसका प्रस्ताव शासन को भेजने की मांग की थी.

बाबा नीम करौली अस्पताल को बनाया गया कोविड हॉस्पिटल.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में कोरोना बरपा रहा कहर, बढ़ता जा रहा मौतों का आंकड़ा

पूर्व विधायक रणजीत रावत के मुताबिक शासन से बाबा नीमकरौली अस्पताल को कोविड मरीजों का इलाज करने की अनुमति दे दी गई है. वहीं नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक का कहना है कि अस्पताल में 15 बेड ICU, 2 बेड CCU के हैं. हालांकि जरूरत पड़ने पर अस्पताल में 30 बेड तक की व्यवस्था हो सकती है. फिलहाल अस्पताल में कोरोना के 16 मरीज भर्ती हैं, जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. अस्पताल में 2 वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details