उत्तराखंड

uttarakhand

अजय भट्ट ने बिंदुखत्ता शहीद स्मारक पर निकाली हर घर तिरंगा यात्रा, निशंक की लक्सर में रैली

By

Published : Aug 13, 2022, 11:55 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 12:38 PM IST

आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट जिले के सैनिक बाहुल्य गांव बिन्दुखत्ता में स्मारक पर शहीदों को याद करते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान अजय भट्ट ने तिरंगा यात्रा को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अजय भट्ट ने कहा कि जो लोग आजादी में बीजेपी का योगदान नहीं है कह रहे हैं, उन्हें ज्ञान नहीं है.

Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट

हल्द्वानी:आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर हर घर तिरंगा यात्रा (Har Ghar Tiranga Abhiyan) निकाली जा रही है. इसके तहत केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt) आज जिले के सैनिक बाहुल्य गांव बिन्दुखत्ता पहुंचे. शहीद स्मारक पर शहीदों को याद करते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. शहीद स्मारक से पूरे बिन्दुखत्ता में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान अजय भट्ट ने तिरंगा यात्रा को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान पर पूरा देश तिरंगा यात्रा को लेकर उत्साहित है. बच्चे हों या बुजुर्ग सभी लोग तिरंगे को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं और अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाकर राष्ट्र के प्रति अपना समर्पण दिखा रहे हैं, जो आजादी के बाद से आज तक कभी नहीं हुआ. पूरा देश इस समय तिरंगे में रंगा हुआ है, और लोग आजादी के इस अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मना रहे हैं.

अजय भट्ट ने बिंदुखत्ता शहीद स्मारक पर निकाली हर घर तिरंगा यात्रा
पढ़ें- उत्तराखंड में हर घर तिरंगा अभियान शुरू, सीएम धामी ने चंपावत से किया आगाज

वहीं तिरंगा यात्रा को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर अजय भट्ट ने कहा कि आजादी में सभी का योगदान रहा है. सभी लोग आजादी की लड़ाई लड़ते रहे. लेकिन कुछ लोगों ने आजादी की कीमत लेनी चाही और कुछ लोग साइलेंट रहे. ऐसे में आजादी के समय जिन लोगों का योगदान रहा है, उनको आज सरकार चिन्हित करने का काम कर रही है और उनको सम्मान भी दे रही है. गौरतलब है कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि आजादी के लिए भारतीय जनता पार्टी का कोई योगदान नहीं रहा है और आज तिरंगा यात्रा के नाम पर भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है.

अजय भट्ट ने बिंदुखत्ता शहीद स्मारक पर निकाली हर घर तिरंगा यात्रा

लक्सर में रमेश पोखरियाल निशंक रैली में हुए शामिल:भारतीय जनता पार्टी द्वारा लक्सर क्षेत्र में तिरंगा यात्रा बड़ी ही धूमधाम के साथ निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग और पूर्व विधायक संजय गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. लक्सर के दुर्गा मंदिर से शुरू हुई इस यात्रा में क्षेत्र के कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं और अध्यापक भी मौजूद रहे. लक्सर के मेन बाजार, सिमली, शिवपुरी और बालावाली तिराहे से होकर गर्ग धर्म कांटे पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ. तिरंगा यात्रा में लक्ष्य पब्लिक स्कूल, एचआर पब्लिक स्कूल और आईपी इंटर कॉलेज, आदर्श जूनियर हाईस्कूल, शिशु शिक्षा सदन स्कूल समेत कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने जमकर देशभक्ति के नारे लगाए. पूरा क्षेत्र भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा.

रामनगर के पिरूमदारा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा:रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र के सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली. पिरूमदारा का पूरा क्षेत्र देश भक्ति के रंग में डूब गया. बच्चों ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्कूल से पिरूमदारा मुख्य चौराहे तक तिरंगा रैली का आयोजन किया. रैली में स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने फहराया तिरंगा:आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा स्थित अपने आवास पर तिरंगा लगाया. आवास में झंडा लगाते वक्त भारत माता की जय के नारे भी अग्रवाल ने लगाए. उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले क्रान्तिकारियों का स्मरण पूरा देश कर रहा है.

Last Updated :Aug 13, 2022, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details