उत्तराखंड

uttarakhand

हल्द्वानी में बुध और शनि बाजार मामले पर AAP और व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 12, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 2:10 PM IST

बुध और शनि बाजार (Haldwani Budh and Shani Bazaar) के ठेका प्रथा के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के प्रदर्शन किया. साथ ही नगर निगम (Haldwani Municipal Corporation) के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.

haldwani
हल्द्वानी में आप का प्रदर्शन.

हल्द्वानी: शहर में लगने वाले बुध बाजार को बंद करने और शनि बाजार (Haldwani Budh and Shani Bazaar) को ठेके पर दिए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही नगर निगम (Haldwani Municipal Corporation) के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.

आम आदमी पार्टी के समर्थन के साथ व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन (Haldwani Aam Aadmi Party Protest) करते हुए कहा कि हल्द्वानी के रेलवे फाटक पर पिछले कई दशकों से बुध बाजार लगते आ रहे हैं. लेकिन नगर निगम ने बुध बाजार को अवैध घोषित करते हुए बाजार नहीं लगाने का निर्देश दिया है, जो व्यापारियों का उत्पीड़न है. यहां तक स्थानीय शनि बाजार को भी नगर निगम ने ठेके में दे दिया है, जिसके चलते व्यापारी काफी परेशान हैं. ऐसे में बुध बाजार बंद करने और शनि बाजार में ठेका प्रथा खत्म करने की मांग करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

हल्द्वानी में आप का प्रदर्शन.
पढ़ें- 6 करोड़ की लागत से हल्द्वानी में बनेगा डेयरी फेडरेशन का निदेशालय, जल्द शुरू होगा काम

गौरतलब है कि इंदिरा नगर (Haldwani Indira Nagar) में लगने वाले सप्ताहिक बुध बाजार में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी अपना व्यापार करने पहुंचते हैं. लेकिन नगर निगम द्वारा बाजार को अवैध घोषित कर बंद करने के बाद व्यापारियों के सामने संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में व्यापारियों ने आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. साथ ही बाजार को जल्द खोलने की मांग उठाई.

Last Updated : Sep 12, 2022, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details