उत्तराखंड

uttarakhand

smugglers arrested with ivory: रामनगर में हाथी दांत के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ पूछताछ में जुटी

By

Published : Jan 27, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 11:05 PM IST

रामनगर में एसटीएफ, वन प्रभाग और एसओजी की टीम ने छापेमारी के दौरान 3 तस्करों को हाथी के दांत के साथ गिरफ्तार किया. एसटीएफ तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
रामनगर में हाथी दांत के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

रामनगर में हाथी दांत के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

रामनगर: कालाढूंगी क्षेत्र के मंनकंठपुर कोटाबाग क्षेत्र से देहरादून एसटीएफ, रामनगर वन प्रभाग, रामनगर की एसओजी टीम ने 3 तस्करों को हाथी के दांत के साथ पकड़ा है. एसटीएफ आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि हाथी के दांत को बेचने के दौरान एसटीएफ ने इन तीनों तस्करों को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें:Pauri police action: 108 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज

बता दें रामनगर वन प्रभाग और तराई से लगते देचोरी रेंज के अंतर्गत पवलगढ़ में देहरादून एसटीएफ, रामनगर वन प्रभाग, रामनगर की एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ, वन प्रभाग और एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी की टीम नें संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 3 तस्करों को हाथी के दांत के साथ सौदा करते दबोच लिया.

बता दें कि देहरादून एसटीएफ को सूचना मिली कि नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र में वन तस्कर का गिरोह है, जो हाथी दांत और अन्य जीव-जंतुओं की तस्करी कर रहा है. इस गिरोह के 3 लोग हाथी के दांत की तस्करी करने वाले है. जिस पर रामनगर वन प्रभाग की एसओजी की टीम, एसटीएफ टीम और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 9 किलो का हाथी का एक दांत बरामद हुआ है.

रामनगर वन प्रभाग की एसीएफ पूनम कैंथोला ने कहा देहरादून से आई एसटीएफ टीम, रामनगर वन विभाग की एसओजी टीम और पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनसें पहला अभियुक्त दीपक छिम्वाल पुत्र पूरन छिम्वाल, निवासी ग्राम पवलगड़, थाना कालाढूंगी, जिला नैनीताल, दूसरा अभियुक्त अरविंद गुप्ता पुत्र मूल चंद, निवासी बाजपुर उधम सिंह नगर और तीसरा अभियुक्त अमित पुत्र कृष्ण अवतार, निवासी बाजपुर उधमसिंह नगर का रहने वाला है. आरोपियों के पास से एक हाथी दांत करीब 9 किलो, जिसकी लंबाई 107 सेमी, गोलाई 33 सेमी है.

Last Updated :Jan 27, 2023, 11:05 PM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details