उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार पुलिस की अपील का नहीं हो रहा असर, गंगा में युवक लगा रहे 'मौत की छलांग'

By

Published : Jun 3, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 4:40 PM IST

youths ignore Haridwar police appeal

हरिद्वार पुलिस की अपील को नजर अंदाज कर कई युवक पुलों से गंगा नदी में मौत की छलांग लगा रहे हैं. जिसकी वजह से आये दिन लोगों की जान जा रही है. पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार जल पुलिस गंगा में युवकों छलांग लगाने के लिए मना कर रही है. जिसका लोगों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है.

हरिद्वार: आए दिन गंगा में डूबकर लोगों की मौत हो रही है. जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस की गंगा की तेज धारा में युवकों और बच्चों को छलांग नहीं लगाने की अपील कर रही है, लेकिन इस अपील का लोगों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है. हरिद्वार में अभी भी कई बच्चे और युवक ब्रिज से गंगा नदी में मौत की छलांग लगा रहे हैं.

बता दे कि बीते साल तक गंगनहर पर बने पुलों से बच्चे और युवक बेखौफ होकर गंगा में छलांग लगाते थे, जिससे हर साल न जाने कितने लोग की गंगा में डूबकर मौत हो जाती थी. इस समस्या से निपटने के लिए तत्कालीन कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने सभी पुलों पर लोहे के ऊंचे जाल लगवाने का काम किया था, लेकिन अब आलम यह है कि खतरे से बेखबर युवक अब भी इस जाल पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा रहे हैं.

हरिद्वार पुलिस की अपील का नहीं हो रहा असर.

ये भी पढ़ें:गर्मी से बचने के लिए गंगनहर में 'मौत की छलांग' लगा रहे बच्चे, प्रशासन बेखबर

जिसके कारण कई बार युवक गंगा की तेज लहरों में भी बह चुके हैं. बावजूद इसके किसी पर कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है. इस साल भी अब तक गंगा की तेज लहर में 3 दर्जन से ज्यादा लोगों की डूबकर मौत चुकी है. इसको देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन पिछले कुछ दिनों से गंगा में जल पुलिस के जरिए लोगों को सतर्कता बरतने के साथ-साथ सिर्फ गंगा घाटों में रेलिंग के अंदर ही नहाने की अपील कर रही है, लेकिन यह अपील भी युवकों के लिए नाकाफी साबित हो रही है. अभी भी रोजाना कई युवक गंगा में मौत की छलांग लगा रहे हैं. जिसका परिणाम भयावह हो सकते हैं.

Last Updated :Jun 3, 2022, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details