उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार: ओवरटेक करने के दौरान दो बाइकों में टक्कर, 2 की मौत

By

Published : Jan 1, 2023, 9:44 PM IST

हरिद्वार में आज कई सड़क दुर्घटनाएं (road accidents in haridwar) हुई. पहली घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र (Road accident in Bahadarabad police station area) में हुई. यहां सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत (2 people died in road accident) हो गई. दूसरी घटना कनखल थाना क्षेत्र की है. जिसमें तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी.

Etv Bharat
ट्रैक्टर ट्रॉली ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़ी दो बाइकें

हरिद्वार: नए साल के पहले दिन सड़क दुर्घटनाओं में मौत होने का सिलसिला शुरू हो गया है. बहादराबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करते समय एक बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई. जिसके चलते बाइक पर सवार युवक की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे बुजुर्ग ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है.

बहादराबाद थाना पुलिस (Road accident in Bahadarabad police station area) से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बहादराबाद से कलियर को जाने वाली नहर पटरी पर दो बाइकों की भीषण टक्कर हुई है. दोनों बाइक सवार की हालत गंभीर है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा(SHO Bahadarabad Nitesh Sharma) मौके पर पहुंचे. तब तक एक बाइक पर सवार युवक दम तोड़ चुका था, जबकि दूसरे की हालत गंभीर थी. पुलिस ने तत्काल गंभीर रूप से घायल युवक को पास के निजी अस्पताल भिजवाया, लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है.

पढे़ं-ऋषभ पंत से मिलने के बाद CM धामी बोले- गड्ढे से बचने के दौरान हुआ हादसा, चल रहा बेहतर इलाज

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा (SHO Bahadarabad Nitesh Sharma) ने बताया मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार 30 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह निवासी शिव विहार कॉलोनी हरिद्वार के रूप में हुई है. दूसरे मृतक की पहचान सुदर्शन यादव 50 वर्ष निवासी झारखंड के रूप में हुई है. अभी पुलिस झारखंड के रहने वाले इस मृतक का स्थानीय पता लगा रही है. जिससे परिजनों को भी सूचना दी जा सके. दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क पर चल रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को तेज रफ्तार में ओवरटेक करना बताया जा रहा है.

पढे़ं-ऋषभ पंत की एक झलक पाने अस्पताल पहुंचे युवा, अब VIP भी नहीं कर पाएंगे मुलाकात

वहीं, कनखल थाना क्षेत्र की एक पोस्ट कॉलोनी में शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने अफरा-तफरी मचा दी. तेज गति से आ रही कार ने सड़क किनारे खड़े कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. कनखल पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ज्ञान लोक कॉलोनी स्थित एक होटल के बाहर कार चालक ने शराब के नशे में धुत होकर कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. कार चालक कुछ दूरी पर कार को छोड़ स्कूटी पर बैठ फरार हो गया. मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details