उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार में तीन दिवसीय जैविक उत्पाद प्रदर्शनी का शुभारंभ, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया उद्घाटन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 3:55 PM IST

Exhibition of organic products in Haridwar हरिद्वार में आज से तीन दिवसीय जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ हो गया है. प्रदर्शनी में 180 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं. इस प्रदर्शनी के माध्यम से निवेशकों को उत्तराखंड में आने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार में तीन दिवसीय जैविक उत्पाद प्रदर्शनी का शुभारंभ

हरिद्वार:प्रेमनगर आश्रम में भारती मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से तीन दिवसीय एशिया अग्रि, हॉर्टी एंड ऑर्गेनिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में कृषि, बागवानी से संबंधित जानकारी के साथ-साथ सरकारी विभागों द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही योजनाओं और जैविक और आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली 180 कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाए गए.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

प्रदर्शनी के माध्यम से उत्तराखंड में निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जो दिसंबर में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहयोगी सिद्ध होगा. प्रदर्शनी के दौरान जैविक उत्पादों के उपयोग से होने वाले लाभ के विषय में आमजन को अवगत कराने के लिए सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा.

हरिद्वार पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज

उत्तराखंड जैविक और आयुर्वेद का हब:कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदर्शनी में Drdo, सर्वे ऑफ इंडिया जो काम कर रहा है, उसको जानने का मौका मिला है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जो तरक्की कर रहा है, वो इस प्रदर्शनी में दिख रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है. ऐसे में उसके लिए यह कार्यक्रम बहुत सहयोगी सिद्ध होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैविक और आयुर्वेद का बड़ा हब है. देश-दुनिया के लोग उत्तराखंड के प्राकृतिक उत्पादों को अपना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में कल से तीन दिवसीय जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी, 180 कंपनियां करेंगी प्रतिभाग

जैविक और आयुर्वेदिक उत्पादों को अपनाएं लोग:भारती मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को जैविक और आयुर्वेदिक उत्पादों से होने वाले लाभ से अवगत कराना और इन उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि केमिकल युक्त उत्पादों के उपयोग से मानव स्वास्थ्य को हो रहे नुकसान से बचने के लिए जैविक व आयुर्वेदिक उत्पादों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें:G20 Summit में लगेगी हिमाचल के उत्पादों की प्रदर्शनी, विदेशी मेहमानों होंगे पहाड़ी शैली से रूबरू

Last Updated : Oct 20, 2023, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details