ETV Bharat / bharat

G20 Summit में लगेगी हिमाचल के उत्पादों की प्रदर्शनी, विदेशी मेहमानों होंगे पहाड़ी शैली से रूबरू

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 7:57 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 7:37 AM IST

दिल्ली में होने वाले जी20 समिट में हिमाचल के उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगेगी. प्रदर्शनी में कुल्लू की ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गए स्वेटर, मफलर, जुराबें, कुल्लवी कैप और कुल्लवी डॉल विदेशी मेहमानों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगी. पढ़िए पूरी खबर...(G20 Summit) (Himachal Products exhibition in G20 Summit) (G20 Summit 2023).

G20 Summit
G20 Summit

G20 Summit में लगेगी हिमाचल के उत्पादों की प्रदर्शनी

कुल्लू: देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें शामिल होने के लिए कई देशों के प्रधानमंत्री, डेलीगेट्स और विदेशी मेहमान भारत आएंगे. इसको लेकर केंद्र सरकार जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं, इस दौरान भारतीय पंरपरा, संस्कृति और यहां की उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में सभी राज्यों के प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जिसमें हिमाचल के भी उत्पादों के भी स्टॉल लगाए जाएंगे.

हिमाचल प्रदेश को देश-विदेश में उसकी प्राचीन संस्कृति, वेशभूषा और रहन सहन के लिए जाना जाता है. हिमाचल प्रदेश में लोग आज भी अपनी संस्कृति को संजोए हुए हैं. देश विदेश के सैलानी कुल्लू की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता से रूबरू होने के लिए यहां पहुंचते हैं. यही कारण है कि दिल्ली में होने जा रहे जी20 सम्मेलन में भी कुल्लू जिला के उत्पादों की स्टॉल लगने जा रहा है. जिसमें यहां के स्वेटर, मफलर, जुराबें, कुल्लवी कैप और कुल्लवी डॉल देखने को मिलेगी.

G20 Summit
हिमाचल के उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी

कुल्लू जिला के नग्गर गांव में ग्रामीण महिलाओं के हाथ से बनाये गए इन उत्पादों को दिल्ली में होने जा रही सम्मेलन की प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा. हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम (हिमक्राफ्ट) से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 सम्मेलन में क्राफ्ट बाजार लगाने का अवसर मिला है. जिसमें हर राज्य को एक स्टॉल प्रदान किया गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश का भी स्टॉल वहां पर लगाया जाएगा.

G20 Summit
जी20 में दिखेंगे हिमाचल के उत्पाद

हिमाचल के स्टॉल पर किन्नौरी शॉल, चंबा का रुमाल, काला जीरा, कुल्लवी शॉल, मफलर, कुल्लवी जुराबे और खासकर कुल्लवी डॉल को सेल और प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा. इससे पहले धर्मशाला में भी आयोजित हुए जी20 समेलनन में भी स्टॉल लगाया गया था. जिसमें देश विदेश आए मेहमानों को हिमाचली उत्पाद काफी पसंद आए थे.

G20 Summit
हिमाचल की महिलाओं ने हाथों से तैयार किए उत्पाद

कुल्लवी व्हिम्स के सह संस्थापक भृगु आचार्या ने बताया दिल्ली में होने वाले जी20 सम्मेलन में हाथों से बने कुल्लवी उत्पादो को भी प्रदर्शित किया जाएगा. जिसके लिए उनके पास कुल्लवी शॉल, मफलर, टोपी और जुराब सहित अन्य उत्पादों का ऑर्डर आया है. उन्होंने बताया कि वह अपने इन उत्पादों को घर पर ही तैयार करते हैं. इससे पहले धर्मशाला में आयोजित हुए जी20 समेलन में भी उन्होंने अपना स्टॉल लगाया था. इस दौरान वहां पर आए देश विदेश से आए मेहमानों ने उनके उत्पादों को काफी पसंद किया था. अब एक बार फिर दिल्ली में होने जा रहे जी20 समेलन में भी उनके उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा. जिसको लेकर वह काफी खुश हैं.

G20 Summit
पहाड़ी उत्पाद बनाती महिला कारीगर

ये भी पढ़ें: G20 Summit : मेहमानों के सुरक्षा घेरे में स्नाइपर्स समेत हजारों जवान शामिल, स्टैंडबाय पर एयरफोर्स के जेट

Last Updated : Sep 8, 2023, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.