हरिद्वारः आज की दौड़भाग वाली जीवन शैली में जैविक उत्पादों की क्या महत्ता है? इसी विषय पर भारत मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आगामी 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में एक 'एशिया एग्री, हॉर्टी एंड ऑर्गेनिक' प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में देश के अलग-अलग कोने-कोने से आई करीब 180 कंपनियों के साथ-साथ भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के विभाग भी भाग लेंगे.
20 अक्टूबर से प्रेम नगर आश्रम में शुरू होने जा रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी के विषय में अधिक जानकारी देते हुए भारत मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी में लगभग 180 स्टाल लगाए जाएंगे. प्रदर्शनी में देश के अलग-अलग राज्यों से जैविक और आयुर्वेद उत्पाद बनाने वाली कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. प्रदर्शनी में कृषि, बागवानी से संबंधित जानकारी के साथ-साथ सरकारी विभागों द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही योजनाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा. प्रदर्शनी के माध्यम से उत्तराखंड में निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हो रही महिलाएं, सहकारिता समूह से खुल रहे रोजगार के 'द्वार'
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के साथ-साथ हमारे जीवन में जैविक उत्पादों की महत्ता के विषय पर सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे. जिसमें हमारी जीवन शैली में जैविक उत्पाद और ऑर्गेनिक उत्पादों को बढ़ावा देने की जानकारी दी जाएगी. सेमिनार में आयुर्वेद के विशेषज्ञ के जरूरी जानकारी देंगे. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी से उत्तराखंड में निवेशकों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे मुख्यमंत्री द्वारा दिसंबर माह में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में सहयोगी सिद्ध होगी. निदेशक भारत बालियान ने ये भी बताया कि पिछले साल 120 कंपनियों ने प्रदर्शनी में भाग लिया था. जबकि इस साल बढ़कर 180 कंपनियां प्रतिभाग करने जा रही हैं.