उत्तराखंड

uttarakhand

शादी समारोह में गए थे परिजन, चोरों ने उड़ा दी लाखों की ज्वैलरी और नकदी

By

Published : Dec 14, 2022, 10:48 AM IST

भगवानपुर थाना (Roorkee Bhagwanpur Police Station) क्षेत्र में एक बंद पड़े मकान में आलमारी के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया. वहीं पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुड़की:भगवानपुर थाना (Roorkee Bhagwanpur Police Station) क्षेत्र में एक बंद पड़े मकान में आलमारी के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया (roorkee theft incident). जब परिवार वापस घर लौटा तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है. पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस अब अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव (Roorkee Raipur Village) निवासी अफजाल मंगलवार की शाम जब घर में ताला लगाकर अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में गये तो तभी उनके घर के पीछे की दीवार से कूदकर घर में दाखिल हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. जब परिवार के लोग घर वापस लौटे तो आलमारी के ताले टूटे पड़े थे और घर का सामान बिखरा हुआ था.
पढ़ें-पिता ने रेप के आरोपी बेटे को बचाने के लिए कर डाला ये 'काम', कोर्ट ने दिया सख्त आदेश

ये देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि आलमारी में रखी लगभग डेढ़ लाख की नकदी व एक लाख की ज्वैलरी गायब थी. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की. वहीं पीड़ित अफजाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details