उत्तराखंड

uttarakhand

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में साध्वी प्राची ने कही बड़ी बात, राहुल गांधी पर दर्ज करवाएंगी मुकदमा

By

Published : Nov 30, 2019, 6:10 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 7:28 PM IST

शनिवार को साध्वी प्राची रुड़की के कुंजा बहादरपुर गांव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर कई सवाल खड़े किए.

sadhvi-prachi
साध्वी प्राची

रुड़की: अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने सुभाष चंद्र बोस, लाल बाहदुर शास्त्री और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत पर सवाल किया है. उन्होंने कहा कि इन तीनों महान लोगों की हत्या किसने करवाई है, पीएम मोदी की इसकी जांच करानी चाहिए.

शनिवार को साध्वी प्राची रुड़की के कुंजा बहादरपुर गांव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं, कार्यक्रम में उपराष्ट्रति वेंकैया नायडू बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. पत्रकारों एक सवाल के जवाब में साध्वी प्राची ने तीनों महान नेताओं की मौत का मुद्दा उठाया. उन्होंने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे के बयान का बचाव करते हुए कहा कि क्या देश में गोडसे का ही मुद्दा रह गया है. इसके अलावा किसी और पर बात ही नहीं होती है.

सांसद प्रज्ञा, राहुल गांधी पर दर्ज करवाएंगी मुकदमा.

पढ़ें-पिथौरागढ़: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की बहन का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

सदन में राहुल गांधी और बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि वे खुद राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगी. राहुल गांधी को संसद के भीतर एक साध्वी को अपमानित करने की हिम्मत कैसे हुई? कांग्रेस हमेशा भगवा का अपमान करती है. अब वो राहुल गांधी की जवाब देगी. इसी के साथ उन्होंने साधु-संतों से भी अपील की है कि इस मुद्द पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर का साथ दें.
साध्वी प्राची ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में एक साधु को अपमानित नहीं किया बल्कि पूरे देश के साधु-संतों को अपमानित किया है.

पढ़ें- देश मे हर 10 KM पर लगेंगे लो कॉस्ट सेंसर, कम कीमत पर होगा प्रदूषण नियंत्रण

आजम खां पर भी साधा निशाना
सपा सांसद आजम खां के मामले पर उन्होंने कहा कि साध्वी के बयान पर तो पूरी संसद में हंगामा हो रहा है, लेकिन जिस आजम खां पर 84 मुकदमे चल रहे हैं और जिस ने सदन में महिला स्पीकर को अपमानित किया था उसका कॉलर किसी ने पकड़कर क्यों बाहर नहीं किया?

SCRIPT AUR BYAN ISI MAIL PAR HAI

ROORKEE

SLAG- 30-11-19-ROORKEE-SADHVI PRACHI KA VIVADIT BAYAN


ANCAR--रूड़की के कुंजा बहादरपुर गांव में आयोजित सहीदो के स सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तोर पर पहुंचे थे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू वही उसी कार्यक्रम में हमेशा विवादित बयान देकर चर्चाओं में बानी रहने वही साध्वी प्राची भी पहुंची थी कार्येक्रम के समाप्त होने के बाद बातचीत में साध्वी प्राची ने अभी संसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बचाव करते हुए कहा की साध्वी जी ने जो खा वो बिलकुल सच कहा साधु संतो पर विवाद आज से नहीं शुरू से ही छिड़ा है क्योकि साधु संत भगवा पहनते है इसलिए वो सब सच बोलते है साध्वी प्रज्ञा के बयान को भी उन्होंने सही बताया उन्होंने कहा की इस बात को छोड़िये की गाँधी जी को किसने मारा क्यों मारा साध्वी प्राचनी ने मोदी सर्कार से मांग करते हुए कहा की इस ब्बत की भी जांच हो की सुभाष चंद्र बोस को किसने मारा बोस की हत्या किसने कराई लाल बहादुर शास्त्री की हत्या किसने कराई श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किसने मरवाया मोदी जी से कॉग्रेस की जांच करने की भी मांग की है साध्वी प्राची ने कहा की विपक्ष के पास नाथूराम गोडसे के आलावा उनका नाम जपने के आलावा और कोई काम नहीं बचा है राहुल गाँधी पर भी हुए साध्वी प्राची ने कहा की अभी तक किसी ने राहुल गाँधी पर मुकद्म्मा दर्ज नहीं कराया है जल्द ही मई राहुल गाढ़ी पर मुकदमा दर्ज कराऊंगी क्योकि राहुल गाँधी की इतनी हिम्मत कैसे हुए की संसद के बिच में एक साध्वी को अपमानित करने की कांग्रेस पार्टी हमेशा ही भगवा का अपमान करती है राहुल गाढ़ी पर आरोप लगते हुए साध्वी प्राची ने कहा की एक साध्वी को अपमानित नहीं किया बल्कि पुरे हिंदुस्तान के साधु संतो को अपमानित किया है आजम खान को भी घेरते हुए साध्वी प्राची ने कहा की अभी तक आजम खान की गिरफ्तारी भी नहीं हो पायी है जबकि उसके ऊपर 87 मुकद्म्मे दर्ज है वही संसद के अंदर आजम खान से महिलाओ को अपमानित किया है स्पीकर कोई भी अपमानित किया है उसका कोलर पकड़कर लोकसभा से बहार क्यों नहीं किया भारत माता को डायन बताने वाला बाबर को अब्बू बताने वाला आखिर उसको संसद को क्यों बहार नहीं किया और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर हाय तोबा मचा रखा है बिना नाम लिए साध्वी प्राची ने कहा की गर्दन काट दो पर नहीं माता की जय ऐसे लोगो पर भी करेवाही होनी चाहिए
बाइट-- साध्वी प्राची
Last Updated : Nov 30, 2019, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details