उत्तराखंड

uttarakhand

होली पर नरेंद्र गिरी की अपील, भगवान पर करें भरोसा और रखें सतर्कता

By

Published : Mar 29, 2021, 11:35 AM IST

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने वीडियो संदेश के माध्यम से देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि आज के समय में कोरोना नामक राक्षस पूरे विश्व पर खतरा बना हुआ है. ऐसे में भगवान पर भरोसा रखना है और सतर्कता बरतनी है.

mahant narendra giri maharaj
महंत नरेंद्र गिरी महाराज

हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने वीडियो संदेश के माध्यम से देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लोगों से कोरोना को ध्यान में रखते हुए होली मनाने की अपील की है.

महंत नरेंद्र गिरी महाराज का होली पर संदेश.

उन्होंने कहा कि यह त्योहार भगवान के प्रति आस्था रखने वालों का त्योहार है. केवल प्रह्लाद का विश्वास ही था भगवान के प्रति जिसके लिए भगवान विष्णु को खुद धरती पर आना पड़ा. जो व्यक्ति या मनुष्य भगवान में विश्वास रखता है उसका साथ भगवान अवश्य देते हैं.

यह भी पढ़ें-सीएम तीरथ ने दी होली की शुभकामनाएं, कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील

महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने यह भी कहा कि आज के समय में कोरोना नामक राक्षस पूरे विश्व पर खतरा बना हुआ है. ऐसे में भगवान पर भरोसा रखना है और सतर्कता बरतनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details