उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में चरम पर शराब तस्करी का कारोबार, अलग-अलग जगहों से चार गिरफ्तार

By

Published : Dec 29, 2021, 3:16 PM IST

लक्सर में 18 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों गांव में शराब बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते थे. विकासनगर में भी 9 पेटी शराब के साथ दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

police arrested four accused with liquor
शराब तस्कर गिरफ्तार

लक्सर/विकासनगरःहरिद्वार के लक्सर में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है. जिनके खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरपियों के पास से 18 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया है. उधर, विकासनगर में भी दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

दरअसल, लक्सर कोतवाली के रायसी क्षेत्र के चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी को मुखबिर से कच्ची शराब तस्करी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही उन्हें टीम गठित कर छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाया. जहां गणपति स्टोन क्रशर के सामने पुलिया के पास गांव प्रतापपुर से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके अलावा प्रतापपुर गांव के रविदास मंदिर के पास से एक युवक को रंगे हाथ कच्ची शराब बेचते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

ये भी पढ़ेंःनाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चालक गिरफ्तार

वहीं, मौके पर आरोपी के पास से 8 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट के मुताबिक आरोपियों का अपना नाम सुभाष और करण पाल है. जो गांव में शराब बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते थे. फिलहाल, दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःरेस्टोरेंट की आड़ में नशे का कारोबार, 2 किलो चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर में 9 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तारःसहसपुर थाना पुलिस ने ढाकी पुल के पास से एक कार से 9 पेटी शराब पकड़ी है. मौके पर दो आरोपी रजनीश कुमार कर्णवाल और स्वराज सिंह चौहान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ 3/19/21 धारा 60/72 एक्साइज एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details