उत्तराखंड

uttarakhand

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

By

Published : Oct 31, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Oct 31, 2021, 12:13 PM IST

woman died in suspicious circumstances
woman died in suspicious circumstances

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर निवासी छोटा नामक व्यक्ति ने अपनी पुत्री सुभहानी की शादी आरिफ निवासी बिजौली थाना मंगलौर में साल 2007 में हुई थी.

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझोली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं, विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, पिरान कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर निवासी छोटा नामक व्यक्ति ने अपनी पुत्री सुभहानी की शादी आरिफ निवासी बिजौली थाना मंगलौर में साल 2007 में हुई थी, शादी के शुरुआत में सब कुछ सामान्य था लेकिन बाद में आरिफ के द्वारा मोटरसाइकिल की डिमांड की जाने लगी. इसी बात को लेकर परिवार में आए दिन पति-पत्नी के बीच मारपीट होने लगी. वहीं, परिवार के द्वारा दोनों में कई बार आपसी समझौता भी कराया गया लेकिन उसके बाद भी दोनों के बीच मारपीट होती रही.

पढ़ें-CM धामी का कीर्तिनगर दौरा आज, चौरास मढ़ी पंपिंग योजना का करेंगे लोकार्पण

वहीं, बीते दिन सुभहानी ने अपने परिवार को फोन किया और बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट कर रहा है और उसके बाद फोन कट गया. परिवार के द्वारा बार-बार फोन करने पर जब बात नहीं हो सकी तो परिजन सुभहानी की ससुराल पहुंचे. जहां उन्होंने सुभहानी को मृत अवस्था में पाया, जिसके बाद परिवार के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

मृतका के परिजनों द्वारा अब ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतका के 3 बच्चे भी हैं. वहीं, सुभहानी की मौत को लेकर परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतेजार कर रही है.

Last Updated :Oct 31, 2021, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details