उत्तराखंड

uttarakhand

महाकुंभ के लिए नगर निगम व मेला प्रशासन ने कसी कमर, जोरों पर तैयारियां

By

Published : Dec 10, 2019, 7:26 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 8:19 PM IST

हरिद्वार में 2021 में महाकुंभ मेले का आयोजन होना है. जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. महाकुंभ मेले को सफल और कुशल आयोजन के लिए प्रशासनिक स्तर पर काम तेजी से चल रहा है.

mela administration
नगर निगम व मेला प्रशासन ने कसी कमर

हरिद्वार:धर्म नगरी हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो चुका है. 2021 में होने वाले कुंभ को भव्य और स्वच्छ बनाने में नगर निगम हरिद्वार कोई कसर नहीं छोड़ेगा. जिसके लिए नगर निगम नई तकनीकी उपकरणों की सहायता लेकर लगने वाले कुंभ को स्वच्छ बनाने का कार्य करेगा.

बता दें मेला प्रशासन व जिला प्रशासन मेले को स्वच्छ व ग्रीन कुंभ बनाने में जुट गए है. जिसके लिए नगर निगम हरिद्वार ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. मुख्य नगर आयुक्त उदय सिंह राणा ने बताया कि 2021 में होने वाले कुंभ पर नगर निगम का मेन फोकस सफाई व्यवस्था और प्याऊ आदि पर रहेगा. जिससे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

महाकुंभ के लिए नगर निगम व मेला प्रशासन ने कसी कमर

ये भी पढ़ें:श्राइन बोर्ड और स्लॉटर हाउस का संत समाज ने किया विरोध, CM से की तत्काल कार्रवाई की मांग

2021 कुंभ को भव्य व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम हरिद्वार ने मेला अधिकारी को अंडर ग्राउंड डस्टबिन का भी प्रपोजल भेजने की तैयारी में है. वहीं, बताया जा रहा है कि जो भी नई और अत्याधुनिक फैसिलिटी होगी, उसे कुंभ के दौरान नगर निगम हरिद्वार उपयोग में लाएगा. ताकि 2021 में होने वाले कुंभ को एक भव्य रुप दिया जा सके. नगर निगम हरिद्वार ने नई तकनीक का सहारा लेते हुए कुंभ को भव्य बनाने की कोशिश कर रहा है. इस आयोजन को भन्य बनाने में स्वीपिंग मशीन, अंडरग्राउंड डस्टबिन, सेंसर वाली लाइटें आदि उपकरणों का प्रयोग किया जाना है.

Intro:एंकर:- धर्म नगरी हरिद्वार में होने वाले महाकुभ मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो चुका है। कुम्भ मेले के आयोजन के दौरान नगरनिगम प्रशासन कई नई तकनिकी का उपयोज करने जा रहा है। मेला प्रशासन व जिला प्रशासन मेले को स्वच्छ व ग्रीन कुम्भ बनाने में जुट गए है। जिसके लिए नगर निगम हरिद्वार ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है मुख्य नगर आयुक्त उदय सिंह राणा के अनुशार 2021 में होने वाले कुंभ को भव्य और स्वच्छ बनाने में नगर निगम हरिद्वार कोई कसर नहीं छोड़ेगा। जिसके लिए नगर निगम हरिद्वार नई तकनिकी उपकरणों की सहायता लेकर 2021 में लगने वाले कुंभ को स्वच्छ बनाने का कार्य करेगा।Body:VO 1 - मुख्य नगर आयुक्त उदय सिंह राणा ने बताया कि 2021 में होने वाले कुंभ पर नगर निगम का मेन फोकस सफाई व्यवस्था वह प्याऊ आदि पर रहेगा जिससे कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। 2021 कुंभ को भव्य व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम हरिद्वार ने मेला अधिकारी को अंडर ग्राउंड डस्टबिन का भी प्रपोजल भेजने के साथ ही जो भी नई आधुनिक फैसिलिटी होगी उसको नगर निगम हरिद्वार उपयोग में लाएगा ताकि 2021 में होने वाले कुंभ को एक भव्य रुप दिया जा सके। जिसमें नगर निगम हरिद्वार ने नई तकनीक का सहारा लेते हुए कुंभ को भव्य बनाएंगे जैसे स्वीपिंग मशीन, अंडरग्राउंड डस्टबिन, सेंसर वाली लाइटें, आदि उपकरणों का प्रयोग किया जाना है। Conclusion:बाइट -उदय सिंह राणा (मुख्य नगर आयुक्त)
Last Updated :Dec 10, 2019, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details