उत्तराखंड

uttarakhand

सड़क हादसे में लक्सर SDM संगीता कनौजिया घायल, ड्राइवर की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

By

Published : Apr 26, 2022, 1:12 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 6:29 PM IST

Laksar
लक्सर हादसा

लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया का वाहन हादसे का शिकार हो गया है. हादसे में एसडीएम के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उनकी स्थिति को देखते हुए एसडीएम संगीता कनौजिया को एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, सीएम धामी ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

हरिद्वार/रुड़की/लक्सर: लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया के वाहन को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एसडीएम संगीता कनौजिया के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उनकी स्थिति को देखते हुए एसडीएम संगीता कनौजिया को एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एसडीएम रुड़की से लक्सर जा रही थीं. इसी दौरान लंढौरा स्थित सोलानी पुल के पास ये हादसा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. रुड़की क्षेत्र के लंढौरा के पास सोलानी पुल पर एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की गाड़ी की एक ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें एसडीएम लक्सर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया खुद गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए हैं.

एसडीएम संगीता कनौजिया घायल

पढ़ें-मंगलौर हाईवे पर पलटी श्रद्धालुओं की बस, दो की मौत, पांच घायल

जानकारी के मुताबिक मंगलवार करीब 12 बजे एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया सरकारी गाड़ी से रुड़की की ओर से लक्सर जा रही थीं. लंढौरा के पास सोलानी पुल पर पहुंचने पर उनके गाड़ी की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

ड्राइवर गोविंद की मौके पर मौत:टक्कर इतनी भीषण थी कि SDM संगीता कनौजिया के ड्राइवर गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई. गोविंद झबीरन का रहने वाला था. हादसा तब हुआ जब सामने से आ रहे ट्रक ने एसडीएम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्सर-रुड़की मार्ग पर एसडीएम लक्सर के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार से घटना की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में वाहन चालक की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी: घटना के बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मृतक ड्राइवर के परिजनों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी और फिलहाल एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.

Last Updated :Apr 26, 2022, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details