उत्तराखंड

uttarakhand

लक्सर : पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 15, 2021, 5:12 PM IST

खानपुर थाना प्रभारी अभिनव कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी है, जो आगे भी जारी रहेगा.

etv bharat
अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

लक्सर : खानपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस मौके से तीन आरोपियों को गिफ्तार कर थाने ले आई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया.

थाना खानपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में कच्ची शराब की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा था. वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गांव दल्लावाला के नाईवाला में अवैध शराब पर कार्रवाई की. अभियान के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने आरोपियों की पहचान छोटे, निवासी- ग्राम दल्लावाला नाईवाला, थाना खानपुर व मामचन्द निवासी- ग्राम दल्लावाला नाईवाला, थाना खानपुर के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. मौके पर भारी मात्रा में लहन को नष्ट किया गया. इसके अलावा पुलिस टीम ने खानपुर क्षेत्र के गांव माडाबेला में छापेमारी कर 10 लीटर कच्ची शराब के साथ सुशील कुमार को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें :भगवान शिव की जांघ से उत्पन्न हुए थे जंगम, जानिए क्यों साधु-संतों से ही मांगते हैं भिक्षा

खानपुर थाना प्रभारी अभिनव कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी है, जो आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details