उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार पुलिस ने शुरू की 'मोबाइल चौकी' मुहिम, श्रद्धालुओं की मदद समेत इन कामों का होगा जिम्मा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2023, 5:14 PM IST

Haridwar Police Mobile Chowki campaign हरिद्वार पुलिस ने हरकी पैड़ी पर 'मोबाइल चौकी' अभियान की शुरू की है. चौकी द्वारा पुलिस हरकी पैड़ी आने वाले असहाय लोगों की मदद, अतिक्रमण हटाने के अलावा सुरक्षा व्यवस्था बनाने का काम किया जाएगा.

Haridwar Police Mobile Chowki
हरिद्वार पुलिस मोबाइल चौकी

हरिद्वार पुलिस ने शुरू की 'मोबाइल चौकी' मुहिम.

हरिद्वारःआमजन की सुविधा के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने एक नई शुरुआत की है. हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सबसे बड़ा केंद्र हरकी पैड़ी पर 'मोबाइल चौकी' का शुभारंभ किया गया है. यह 'मोबाइल चौकी' गंगा घाट क्षेत्र में असहाय लोगों की मदद, अतिक्रमण हटाने के अलावा वृद्ध एवं असहाय व्यक्तियों को घाटों तक पहुंचाना और घाटों से अन्य सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने का काम करेगा.

ज्यादा जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हरकी पैड़ी पर 'मोबाइल चौकी' को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है. आगे जिले के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी इस प्रकार की चौकियां स्थापित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि मोबाइल चौकी भिखारियों को हटाकर अन्य गंतव्य स्थान पर पहुंचाने, लावारिस वस्तुओं एवं वाहनों को थाने तक पहुंचाने का काम करेगा. इसके अलावा जो व्यक्ति चौकी जाकर अपना मामला दर्ज नहीं करा पाते, अत्यधिक बुजुर्ग हैं या वो लोग जो एकल जीवन यापन कर रहे हैं, उन तक पहुंचकर उनकी सहायता भी करेगा. इसके साथ ही मेला/स्नान पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं के साथ होने वाली टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ेंःधर्मनगरी हरिद्वार में मां गंगा में विसर्जित की गई सहारा श्री की अस्थियां, परिवारजनों ने दी अंतिम विदाई

जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि गंगा घाट क्षेत्र में असहाय लोगों की मदद, अतिक्रमण हटाने आदि कार्यों पर 'मोबाइल चौकी' का फोकस रहेगा. धर्मनगरी में आए दिन होने वाले बड़े स्नान पर्वों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हरकी पैड़ी क्षेत्र संवेदनशील बना रहता है. इसीलिए इसकी शुरुआत की गई है. पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर जिले के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी इस प्रकार की चौकियां स्थापित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details