उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार पुलिस का वारंटियों के खिलाफ अभियान, तीन फरार आरोपी दबोचे गए

By

Published : Apr 25, 2022, 2:58 PM IST

हरिद्वार में पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. लंबे समय से फरार तीन वांछितों को बहादराबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

हरिद्वार पुलिस का वारंटियों के खिलाफ अभियान
हरिद्वार पुलिस का वारंटियों के खिलाफ अभियान

हरिद्वार: पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं. इसी क्रम में अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया. बहादराबाद थाना पुलिस ने तीन शातिर वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

अलग-अलग अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहे अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बहादराबाद थाना पुलिस ने सोमवार तड़के बीते लंबे समय से चोरी सहित कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: थराली में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता लापता, पिता ने पुलिस को दी तहरीर

कोर्ट ने भी इन फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हुए थे. पुलिस को निर्धारित समय में इन फरार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के सख्त निर्देश दिए गए थे. पुलिस ने बहादराबाद थाने के वांछित राकेश और नीटू एवं कलियर थाने के वांछित उस्मान को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया की पकड़े गए तीनों वारंटियों को अब कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details