उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार: ज्वालापुर पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा, सामान बरामद

By

Published : Feb 23, 2022, 5:31 PM IST

हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने चोरी के मामले में चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान बरामद कर लिया है.

ज्वालापुर पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा
ज्वालापुर पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसने बंद मकान और उसमें स्थित मंदिर का ताला तोड़ नकदी एवं सामान पर हाथ साफ किया था. पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.

22 फरवरी को रवि गोस्वामी निवासी शिव मंदिर दक्ष एंक्लेव हरि लोक कॉलोनी ज्वालापुर पुलिस को लिखित सूचना दी कि अज्ञात चोर उनके बंद मकान और मकान के पास स्थित मंदिर का ताला तोड़कर घर का सामान एवं धनराशि चोरी कर ले गए. जिसके आधार पर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्काल चोरों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें: रिटायर्ड एडीजी के घर हुई चोरी का खुलासा, पुलिस के तीन आरोपियों को नोएडा से किया अरेस्ट

23 फरवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोर रेगुलेटर पुल ज्वालापुर पर खड़ा है. जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपी रोहित पुत्र जोगिंदर निवासी वाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर एवं गुलफाम पुत्र हबीब निवासी पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की निशानदेही पर चोरी की गई नकदी व सामान को बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details