उत्तराखंड

uttarakhand

तमंचे पर डिस्को करना युवक को पड़ा भारी, पहुंचा हवालात

By

Published : May 7, 2023, 2:55 PM IST

Updated : May 7, 2023, 8:07 PM IST

लक्सर में एक युवक को तमंचा लेकर डांस करने पर जेल की हवा खानी पड़ी. हुआ यूं कि शादी समारोह में यह युवक हाथ में तमंचा लेते हुये डांस करने लगा. जिसकी शिकायत किसी ने पुलिस को कर दी. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुये उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

तमंचे पर डिस्को करना युवक को पड़ा भारी
तमंचे पर डिस्को करना युवक को पड़ा भारी

तमंचे पर डिस्को करना युवक को पड़ा भारी

लक्सर: शादी समारोह के दौरान तमंचे पर डिस्को करना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, युवक शादी में डांस करने के दौरान हाथ में तमंचा लेकर लहरा रहा था. इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

जानिए क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव में एक व्यक्ति के यहां पर शादी समारोह का आयोजन हो रहा था. बताया जाता है कि इसी बीच गांव का ही एक युवक हाथ में देशी तमंचा लहराते हुए डीजे पर डांस करने लगा. इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी. जानकारी मिलते ही कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा, पुलिसकर्मी मनदीप नेगी, प्रभाकर थपियाल मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने आरोपी मनीष निवासी खेड़ी खुर्द को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर 'भौकाल' दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. बता दें एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा अवैध हथियारों का प्रयोग करने व अवैध हथियारों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. इसी के तहत लक्सर पुलिस आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है.

Last Updated :May 7, 2023, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details