उत्तराखंड

uttarakhand

एसओपी से घबराएं नहीं व्यापारी, सरकार उनके साथ- सीएम त्रिवेंद्र

By

Published : Mar 3, 2021, 5:20 PM IST

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को हरिद्वार के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम ने एसओपी को लेकर कहा कि व्यापारी घबराएं नहीं, सरकार उनके साथ है.

Chief Minister Trivendra Singh Rawat
Chief Minister Trivendra Singh Rawat

हरिद्वार:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को पूरे दिन हरिद्वार के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कुंभ कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही साधु-संतों से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने एसओपी से नाराज चल रहे व्यापारियों से कहा कि हरिद्वार के व्यापारी एसओपी को लेकर घबराएं नहीं. सरकार उनके साथ है.

एसओपी से घबराएं नहीं व्यापारी, सरकार उनके साथ- सीएम.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस समय हम कोरोना महामारी जूझ रहे हैं, जिसका अंतिम चरण चल रहा है. उन्होंने बैरागी संतों द्वारा राज्यों के ज्ञापन के संबंध में कहा कि संतों की जितनी भी भांग है, उन्हें जल्द ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

सीएम ने सबसे पहले किया पेशवाई का आगाज

हरिद्वार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सबसे पहले निरंजनी अखाड़े की पेशवाई का आगाज किया. इसके बाद उन्होंने कुंभ मेला के लिए बनाए जा रहे हैं बेस अस्पताल और मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही जूना अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाड़ा और अटल अखाड़े में जाकर पूजा अर्चना की. तो वहीं, जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से भी मुलाकात की.

एसओपी को लेकर घबराएं नहीं व्यापारी- सीएम

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार के व्यापारी एसओपी से घबराएं नहीं. सरकार उनके साथ है. उन्होंने कहा कि कोविड के कारण आज पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व संकट में है, जिसके चलते ही कोर्ट भी सख्त फैसले लेने के लिए बाध्य हो रहा है.

पढ़ें- महाकुंभ की पहली पेशवाई पर क्या बोले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी

नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर जारी की गई एसओपी- सीएम

सीएम ने कहा कि कुंभ की एसओपी हर नागरिक के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर जारी की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ के लगभग सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं और जो छोटे-मोटे कार्य रह भी गए हैं, वह जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे. सभी संत कुंभ के कार्य से संतुष्ट हैं.

संतों की मांग जल्द होगी पूरी- सीएम

उन्होंने बैरागियों द्वारा दिए गए ज्ञापन के संबंध में कहा कि सरकार की नजर में सभी संत एक समान हैं. सरकार उन्हें समान दृष्टि से देख कर व्यवस्थाएं कर रही है. अगर कोई उनकी मांग भी है तो वह जल्द ही पूरी कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details