उत्तराखंड

uttarakhand

कुंभ कोविड टेस्ट फर्जीवाड़े पर बोले मंत्री धन सिंह रावत, बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

By

Published : Nov 9, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 4:39 PM IST

उत्तराखंड में हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोविड टेस्टिंग घोटाला का मामला सामने आया. इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी है. राज्य स्थापना के मौके पर हरिद्वार पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने इस पर बयान दिया है. उनका कहना है कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

dhan singh rawat
dhan singh rawat

हरिद्वारःउत्तराखंड राज्य गठन को आज 21 साल पूरे हो गए हैं. इन 21 सालों में प्रदेश ने बहुत कुछ पाया और बहुत कुछ खोया. इस दौरान प्रदेश भ्रष्टाचार से भी अछूता नहीं रहा. ऐसा ही एक फर्जीवाड़ा कोरोना काल में देखने को मिला. ये घोटाला महाकुंभ के दौरान कोविड टेस्टिंग को लेकर हुआ. जिसने बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त नारे की पोल खोल दी. इसी कड़ी में हरिद्वार पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कोविड टेस्टिंग घोटाले मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

दरअसल, उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के हर जिले में एक हफ्ते के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की. जहां उन्होंने प्रदेश की संस्कृति और विकास को प्रदर्शित करती रैली को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया. इस मौके पर मंत्री रावत ने कहा कि वे प्रदेश के उन सभी वीर शहीदों को नमन करते हैं, जिनकी बदौलत उत्तराखंड का निर्माण हुआ. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सोच के बाद ही देश का निर्माण हुआ.

कुंभ कोविड टेस्ट फर्जीवाड़े पर धन सिंह रावत का बयान.

ये भी पढ़ेंःKumbh Corona Fraud: SIT की रडार पर 5 अन्य लोग, जल्द होगी गिरफ्तारी

विकास का आयाम लिखेगा उत्तराखंडःउन्होंने कहा कि आज प्रदेश जिस गति से विकास की ओर बढ़ रहा है, आगामी 2025 तक प्रदेश विकास के नए आयाम लिखेगा. उस समय तक उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय देश के अन्य प्रदेशों की प्रति व्यक्ति आय से ज्यादा होगी. उत्तराखंड आज देश के चुनिंदा तीन विकासशील प्रदेशों में शुमार है. साथ ही उन प्रदेशों में भी शामिल है, जहां वैक्सीनेशन रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है.

ये भी पढ़ेंःनए रूप में नजर आएगा शारदा घाट, साढ़े तीन करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

कुंभ कोविड घोटाले पर कही ये बातः वहीं, महाकुंभ 2021 के दौरान हुए कोरोना टेस्टिंग घोटाले में हुई पंत दंपति की गिरफ्तारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कानून अपना कार्य कर रहा है. कानून के हाथ बहुत लंबे हैं, जिससे कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा. ऐसे में जो भी फर्जीवाड़े में शामिल पाया जाता है, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Nov 9, 2021, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details