उत्तराखंड

uttarakhand

रुड़की के दो दिन से लापता छात्र का शव जंगल में मिला, ग्रामीणों ने सड़क की जाम

By

Published : Oct 23, 2021, 9:50 PM IST

दो दिन से लापता छात्र का शव शनिवार शाम को जंगल में मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

Manglaur Roorkee
Manglaur Roorkee

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव से 2 दिन से लापता 11वीं कक्षा के छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव पास के जंगल से मिला है, जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि छात्र दो दिन पहले घर से स्कूल के लिये गया था, जो छुट्टी के बाद से वापस घर नहीं लौटा.

पढ़ें-पुल से सीधे गौला नदी में कूदी युवती, तलाश में जुटी पुलिस

इस सम्बंध में छात्र के परिजनों ने मंगलौर कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर भी दी थी. वहीं आज जब जंगल से छात्र का शव मिला तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिसके बाद भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा और मामले को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details