उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार में दिनदहाड़े किडनैपिंग की कोशिश, बदमाशों ने बैंक्वट हॉल ओनर के बेटे को बनाया निशाना

By

Published : Dec 9, 2022, 6:30 PM IST

हरिद्वार में दिनदहाड़े अपहरण के प्रयास का मामला (Kidnapping attempt case in Haridwar) सामने आया है. मामला पीठ बाजार (Kidnapping attempt in peeth market) का है, जहां बदमाशों ने बैंक्वट हॉल स्वामी के बेटे के अपहरण (Attempt to kidnap banquet hall owners son) का प्रयास किया. पुलिस अब बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है.

Etv Bharat
हरिद्वार में दिनदहाड़े किडनैपिंग की कोशिश

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे सड़क पर चलते बच्चों का भी अपहरण का प्रयास करने लगे हैं. ज्वालापुर क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक बैंक्वट हॉल स्वामी के नाबालिग बेटे के अपहरण (Attempt to kidnap banquet hall owners son) का प्रयास किया गया है. जैसे तैसे नाबालिग अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंचने में कामयाब रहा. परिजनों की शिकायत पर पुलिस अब बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है.

दिनदहाड़े ज्वालापुर के व्यवस्ततम क्षेत्र पीठ बाजार में अपहरण (Kidnapping attempt in peeth market ) की कोशिश होने की घटना से पुलिस महकमे के होश उड़ गए हैं. आनन फानन में पहुंचे आला अधिकारियों ने पूरे मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं. घटना दिन के तीन बजे के आस पास की बताई जा रही है. क्षेत्र के पीठ बाजार में रहने वाले अनुराग झा के शहर में तीन अलग अलग बैंक्वट हॉल हैं. उनका 11 वर्षीय बेटा देव रोजाना की तरह घर के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से साइकिल पर सवार होकर निकला था. आरोप है कि घर से चंद कदम की दूरी पर पहुंचते ही दो अलग अलग दोपहिया वाहन पर सवार रहे चार लोगों ने उसे रोक लिया.
पढे़ं-भाजपा प्रवक्ता के नाम पर महिला से ठगे हजारों रुपए, पुलिस के उड़े होश

दो युवकों ने उसे अपने दोपहिया वाहन पर जबरन बैठा लिया, जबकि एक युवक उसकी साइकिल लेकर चलने लगा. चौथा युवक अपने दोपहिया वाहन पर पीछे पीछे हो लिया. कुछ दूरी पर पहुंचने पर एक साधु वेशधारी को देखकर उसे ले जा रहे युवकों ने दोपहिया वाहन रोक लिया, जिसके बाद वह उसके पैर छूने में व्यस्त हो गए. इसी दौरान वह बचकर भाग निकलने में कामयाब रहा. जैसे तैसे घर पहुंचे मासूम ने अपने परिजन को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. मां ने इस संबंध में जानकारी अपने पति को दी.
पढे़ं-अब पौराणिक मंदिरों के दर्शन कराएगी उत्तराखंड सरकार, प्लान है तैयार

क्या कहते हैं अधिकारी: सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया बच्चे ने अपने अपहरण होने की जानकारी दी है. जिसके बाद कोतवाली ज्वालापुर पुलिस बच्चे द्वारा बताए जा रहे तमाम स्थानों पर लगातार जा रही है. साथ ही उन इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी निकाले जा रहे हैं. जिससे वास्तव में क्या हुआ इसका पता लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details