उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार में अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई जमीन, मसूरी में शहीद स्थल पर छेड़छाड़ का आरोप

By

Published : Dec 2, 2022, 8:17 AM IST

हरिद्वार में प्रशासन ने सिंचाई विभाग की भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया है. इस दौरान लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया. वहीं, मसूरी में राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्थल पर मूर्तियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार की सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर विभाग की नींद खुल गई है. गुरुवार को डीएम के आदेश पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कई जगह अतिक्रमण पर बुलडोजर (Bulldozer fired on land of Irrigation Department) चलाया. दूसरी तरफ लोगों ने इसका विरोध भी किया. हालांकि, भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के चलते अतिक्रमण अभियान जारी रहा.

हरिद्वार में उत्तराखंड सिंचाई विभाग (Uttarakhand Irrigation Department) की काफी भूमि है. कई जगह भूमि पर अतिक्रमण किया गया है तो कई भूमि पर खेती की जा रही है. गुरुवार को उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भारी संख्या में पुलिस बल को साथ सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान (remove encroachment campaign) चलाया. पहले दिन संबंधित विभाग ने पुराने आरटीओ तिराहा क्षेत्र में किए गए तमाम अतिक्रमण को हटाया.

सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा उन्हें पत्र दिया गया था, जिसमें अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस फोर्स की मांग की गई थी. जिसमें विशेष रूप से महिला पुलिस फोर्स भी मांगी गई थी. विभाग द्वारा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को पूर्व में चिन्हित कर नोटिस जारी किए जा चुके हैं. जिसके बाद कार्रवाई की गई.
भी पढ़ेंः केदारसभा की नई कार्यकारिणी का गठन, राजकुमार को अध्यक्ष व कुर्मांचली को मिली उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

शहीद स्थल पर छेड़छाड़ का आरोपः मसूरी में राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्थल पर स्थापित शहीदों की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप (Martyrs statues tampered with in Mussoorie) लगाया है. इसको लेकर राज्य आंदोलनकारी में भारी गुस्सा है. आंदोलनकारियों का कहना है कि हाल में मसूरी में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के आदेश दिए थे. बावजूद इसके जिला प्रशासन और एसडीडीए मसूरी नगर पालिका द्वारा किए जा रहे निर्माण को रोकने पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

इससे साफ है कि चिंतन शिविर में दिए गए निर्देशों को अधिकारी ठेंगा दिखा रहे हैं. मसूरी एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि शहीद स्थल पा पालिका द्वारा कराए जा रहे निर्माण को लेकर उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी से निर्माण की पत्रावली तलब की है. शिकायत का अवलोकन कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details