उत्तराखंड

uttarakhand

भारतीय पहलवानों के समर्थन में AAP का हरिद्वार में प्रदर्शन, बृजभूषण के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग

By

Published : May 6, 2023, 5:41 PM IST

Updated : May 6, 2023, 7:35 PM IST

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवान धरने पर बैठी हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने महिला पहलवानों के समर्थन में हरिद्वार में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान आप नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही यौन शोषण मामले में आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के निलंबन और गिरफ्तारी की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

पहलवानों के समर्थन में AAP का हरिद्वार में प्रदर्शन

हरिद्वार:दिल्ली जंतर मंतर में धरने पर बैठी महिला पहलवानों को आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है. इसी के तहत आज आप ने हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया है. इस दौरान आप नेताओं ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के निलंबन और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

हरिद्वार में धरना प्रदर्शन के दौरान आप प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा देश की महिला पहलवान 14 दिनों से न्याय को लेकर जंतर मंतर पर बैठी हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नहीं की है. एक तरफ प्रधानमंत्री और भाजपा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं और दूसरी तरफ देश की बेटियां जंतर मंतर पर न्याय पाने के लिए बैठी हैं. ये महिला पहलवान बीजेपी सांसद के खिलाफ यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगा रही हैं और पूरी भाजपा मौन है.

वहीं, आप प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियां भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठी हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पॉक्सो एक्ट में दर्ज एफआईआर के बाद भी दिल्ली पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई न करना और प्रधानमंत्री का अपने सांसद के खिलाफ एक शब्द ना बोलना भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें:अंकिता हत्याकांड और प्रेमचंद मारपीट प्रकरण पर विपक्ष का हल्ला बोल, महिला कांग्रेस का सचिवालय कूच

उन्होंने कहा एक तरफ मन की बात में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं. वहीं, महिला पहलवानों की मांग पर चुप्पी साध लेते हैं. जब देश की महिला पहलवानों को इंसाफ नहीं मिल रहा तो, सोचो भाजपा शासन में आम महिलाओं का क्या हाल होगा? आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा महिला पहलवानों के साथ खड़ी है. साथ ही भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से बृजभूषण सिंह के तुरंत निष्कासन और गिरफ्तारी की मांग करती है. आप जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. जब देश की मेडल लाने वाली बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैं तो, अन्य महिलाओं का क्या हाल होगा?

Last Updated :May 6, 2023, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details