उत्तराखंड

uttarakhand

यूथ कांग्रेस ने पुलिस पर लगाया मिर्ची स्प्रे करने का आरोप, सीएम आवास घेराव की दी चेतावनी

By

Published : Jul 20, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 1:38 PM IST

बीती 19 जुलाई को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों को सचिवालय कूच किया था. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई थी. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का आरोप था कि पुलिस ने उन पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया. जिसकी वजह से कुछ कार्यकर्ताओं की तबीयत खराब हुई. यह एक अमानवीय व्यवहार था. जो उन्होंने अपने 20 सालों के राजनीतिक करियर में पहली अनुभव किया.

यूथ कांग्रेस
यूथ कांग्रेस

सुमित्तर भुल्लर ने पुलिस पर लगाया मिर्ची स्प्रे करने का आरोप

देहरादूनः यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीती रोज सचिवालय कूच के दौरान पुलिस पर जबरन पेपर स्प्रे इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का कहना है कि पुलिस प्रशासन की ओर से कार्यकर्ताओं के साथ गैर जिम्मेदाराना कृत्य किया गया, जो बेहद निंदनीय है.

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का कहना है कि बीते रोज यानी 19 जुलाई को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर सचिवालय कूचकर रहे थे. उसके बावजूद पुलिस ने कार्यकर्ताओं के मुंह पर जबरन पेपर यानी मिर्च स्प्रे डाला. जिसके चलते कुछ कार्यकर्ताओं को अस्पताल में एडमिट करने की नौबत आ गई.

सुमित्तर भुल्लर ने बताया अमानवीय व्यवहारःसुमित्तर भुल्लर ने बताया कि उन्हें खुद आंखों में जलन की वजह से राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती होना पड़ा था. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इशारों पर कार्यकर्ताओं के ऊपर इस तरह का अमानवीय अत्याचार किया गया, जिसका कांग्रेस घोर विरोध करती है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में इन मांगों को लेकर कांग्रेस का सचिवालय कूच, पुलिस पर लगा मिर्ची स्प्रे करने का आरोप

उनका कहना है कि यह उनके 20 साल के राजनीतिक जीवन का सबसे बुरा अनुभव रहा है. बीजेपी शासनकाल में जब महिलाएं और युवा अपने हकों की आवाज उठाते हैं, तब उन पर लाठियां भांजी जाती है. कल जब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं और युवाओं की आवाज उठाने की कोशिश की तो उन पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल करके उनकी आवाज दबाने की कोशिश की गई.

युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि कार्यकर्ताओं के साथ हुए हुए इस अमानवीय बर्ताव को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करने जा रहा है, जिसमें जल्द से जल्द जांच करके जवाबदेही तय किए जाने की मांग उठाई जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें विरोध स्वरूप डीजीपी कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

बता दें कि बीते रोज अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच किया था. आरोप है कि कूच के दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों को रोककर उन पर मिर्च का स्प्रे करते हुए उन्हें तितर-बितर किया. इस दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हो गए थे.

Last Updated :Aug 16, 2023, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details