उत्तराखंड

uttarakhand

ऋषिकेशः मकान की छत गिरने से श्रमिक की मौत, एक जख्मी

By

Published : Mar 9, 2021, 9:30 PM IST

ऋषिकेश के हरिपुरकलां में एक मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई.

workers-death-due-to-falling-roof-of-house-in-rishikesh
workers-death-due-to-falling-roof-of-house-in-rishikesh

ऋषिकेशःशहर केहरिपुरकलां में एक निर्माणाधीन मकान की छत भरभरा कर गिर गई, जिसके नीचे दबकर एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा जख्मी हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रायवाला पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह तकरीबन 9 बजे के आसपास हरिपुरकलां ग्रामसभा में एक निर्माणाधीन मकान की छत अचानक गिर गई. मकान में काम कर रहे श्रमिक राजू (45 वर्ष) निवासी पोरबंदर, गुजरात और सुभाष (35 वर्ष) निवासी दिल्ली छत के मलबे के नीचे दब गए. वहीं, अन्य श्रमिकों और स्थानीय लोगों ने बमुश्किल उन्हें मलबे से बाहर निकाला. इस दौरान राजू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, सुभाष को जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ेंःरिटायर्ड निगम कर्मचारी का बाथरूम में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतक राजू के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया गया है। फिलहाल, घायल सुभाष की हालत खतरे से बाहर है. बताया कि परिजनों की ओर से मामले में कोई शिकायत मिलती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details