उत्तराखंड

uttarakhand

Senior Boxing Competition: हिसार में उत्तराखंड के विशाल ने दिखाया पंच का दम, जीता कांस्य पदक

By

Published : Jan 13, 2023, 11:19 AM IST

हरियाणा के हिसार में सीनियर पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विशाल आगरी ने अपने पंच का दम दिखाकर कांस्य पदक (Vishal Agri Bronze Medal) जीता. उनकी इस उपलब्धि पर उनके कोच और परिवार ने खुशी जाहिर की. विशाल का कहना है कि वो आगामी प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए वो तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

विशाल आगरी ने सीनियर बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीता

देहरादून:हरियाणा के हिसार की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Haryana Senior Boxing Competition) में संपन्न हुई सीनियर पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य के विशाल आगरी ने कांस्य पदक जीतकर (Vishal Agri Bronze Medal) उत्तराखंड का मान बढ़ाया है. इस पदक को जीतने के बाद उनका चयन एशियन गेम्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है. हालांकि इसकी तिथि घोषित होना बाकी है. वहीं अब विशाल थाइलैंड में होने जा रही एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारियों में जुट गए हैं.

सरकार को करनी चाहिए पहल:विशाल का कहना है कि भारतीय मुक्केबाजी टीम की ओर से खेल कर स्वर्ण पदक हासिल करना उनका प्रथम लक्ष्य है. उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि हिसार हरियाणा में बीते दिनों संपन्न हुई सीनियर पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता (Haryana Senior Boxing Competition) में 13 मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया था. इस प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी मुक्केबाजों को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है और सरकार को इसके लिए पहल करनी चाहिए.
पढ़ें-आर्यन कंडारी और देवांश ने एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल, श्रीनगर में खुशी

विशाल आगरी को किया सम्मानित:इस मौके पर विशाल आगरी के कोच आशीष कुमार का कहना है कि जिस प्रकार से राज्य सरकार अन्य खेलों को बढ़ावा देते हुए खेल नीति लागू कर चुकी है, उसी प्रकार मुक्केबाजों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान किए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि मुक्केबाज विशाल का ट्रायल के बाद स्टेट के लिए चयन हुआ. उसके बाद हरिद्वार में स्टेट चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए उनका चयन सीनियर पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हुआ और उन्होंने हरियाणा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया. वहीं दूसरी एमडीडीए कॉलोनी अधोइवाला में राष्ट्रीय बॉक्सर विशाल का पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, कांग्रेस महानगर सचिव टीटू त्यागी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक वर्मा समेत कई खेल प्रेमियों की ओर से भव्य स्वागत कर सम्मान किया गया.
पढ़ें-टिहरी के रोहित ने बढ़ाया देश का मान, बॉक्सिंग में जीता गोल्ड

बता दें कि हरियाणा में संपन्न हुई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड, हरियाणा, रेलवे, पंजाब सहित अन्य राज्यों के मुक्केबाजों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में रुद्रपुर के रहने वाले विशाल ने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. विशाल के पिता पुलिस में तैनात हैं और अब विशाल थाइलैंड में होने जा रही एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारियों में जुट गए हैं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details