उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

By

Published : Dec 18, 2022, 9:00 PM IST

देहरादून में आयोजित कांग्रेस की बैठक से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और चकराता विधायक प्रीतम सिंह गायब दिखे. विधानसभा में हुई भर्तियों के मामले में बीजेपी ने एक बार फिर से कांग्रेस को लपेटा. केदारनाथ में बनेगा 50 बेड का अस्पताल, होगी 2800 नर्सों की भर्ती. 26 जनवरी से कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

1- 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान से पहले ही 'हाथ' में दरार! बैठक से दिग्गजों ने बनाई दूरी

देहरादून में आयोजित कांग्रेस बैठक से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और चकराता विधायक प्रीतम सिंह गायब दिखे. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत भी बैठक की शुरुआत में भारत जोड़ो यात्रा के लिए निकल गए. जिसको लेकर करण माहरा ने कहा सभी को एक कमरे में बंद नहीं किया जा सकता.

2- कुंजवाल बोले- बैकडोर भर्ती करने वाले सभी स्पीकरों पर हो एक्शन, BJP बोली- पहले यशपाल आर्य पर हो कार्रवाई

विधानसभा में हुई भर्तियों के मामले में बीजेपी ने एक बार फिर से कांग्रेस को लपेटा है. दरअसल, प्रेमचंद अग्रवाल पर कार्रवाई की मांग करने पर भाजपा का कहना है कि इससे पहले पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष रहे यशपाल आर्य पर कार्रवाई होनी चाहिए.

3- CM धामी बोले- मुस्लिम समुदाय शिक्षा और विकास की मुख्य धारा में शामिल क्यों नहीं है?

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि देश में आजादी के बाद लंबे समय तक एक पार्टी का शासन रही. ऐसे में यह विचारणीय प्रश्न है कि मुस्लिम समुदाय शिक्षा और विकास की मुख्यधारा में शामिल क्यों नहीं है?

4- 1.30 लाख अभ्यर्थियों ने दी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, 413 केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तराखंड में आज रविवार को 1521 पदों के लिए पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के लिए प्रदेश में 413 केंद्र बनाए गए थे. सभी परीक्षा केंद्रों में सख्ती से सत्यापन के साथ CCTV की निगरानी सहित पुलिस सुरक्षा तंत्र की कड़ी व्यवस्था की गई थी. यह परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी और अग्निशमन (पुरुष- महिला) परीक्षा 2021 आयोजित की गई.

5- केदारनाथ में बनेगा 50 बेड का अस्पताल, होगी 2800 नर्सों की भर्ती

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के सभी खंडों की अहम बैठक ली. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम में जल्द ही 50 बेड के अस्पताल खोले जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं.

6- भूमि पूजन के साथ केदारनाथ हाईवे पर जागतोली में सुरंग निर्माण शुरू, 156 करोड़ आएगी लागत

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने रविवार को केदारनाथ हाईवे की तरफ जागतोली से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया. 156 करोड़ की लागत इस प्रोजेक्ट का निर्माण होगा. करीब ढाई साल में प्रोजेक्ट का निर्माण पूरा किया जाएगा.

7- 26 जनवरी से कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, पार्टी मुख्यालय में हुई अहम बैठक

कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के बाद देशभर में 26 जनवरी से हाथ से हाथ अभियान शुरू करने जा रही है. जिसको लेकर देहरादून पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक चल रही है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री शामिल हुए.

8- टिहरी के शिवम कोठारी IAF में बने फ्लाइंग ऑफिसर, बढ़ाया प्रदेश का मान

टिहरी जनपद के शिवम कोठारी ने उत्तराखंड और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. शिवम कोठारी भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं. शिवम कोठारी के पिता सुनील गोपाल कोठारी ने कहा है कि उनके लिया यह गर्व की बात है.

9- हरिद्वार: ढाबे में घुसकर मां बेटे के साथ मारपीट मामला, कोर्ट के आदेश पर 6 के खिलाफ FIR

हरिद्वार में 25 सितंबर को एक ढाबा संचालक गीता के बेटे के साथ की 6 लोगों ने मारपीट की थी. इस मामले में जब पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर केस दर्ज नहीं किया तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

10- ABVP में टिकट को लेकर हंगामा, बेचने का आरोप लगाते हुए रश्मि ने दिया इस्तीफा

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में संभावित नेता रश्मि को टिकट नहीं मिलने से एबीवीपी में बगावत शुरू हो गई. एबीवीपी से कौशल को टिकट दिए जाने पर रश्मि ने एबीवीपी कार्यालय में जमकर हंगामा किया और अपना इस्तीफा दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details