ETV Bharat / state

केदारनाथ में बनेगा 50 बेड का अस्पताल, होगी 2800 नर्सों की भर्ती

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 5:06 PM IST

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के सभी खंडों की अहम बैठक ली. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम में जल्द ही 50 बेड के अस्पताल खोले जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं.

srinagar latest hindi news
केदारनाथ धाम में बनेगा अस्पताल

केदारनाथ में बनेगा 50 बेड का अस्पताल.

श्रीनगर: उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के सभी खंडों की अहम बैठक ली. बैठक मे विभाग के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री ने जनपद रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी की भी विभागीय समीक्षा बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों से विभाग में हो रहे कार्यों की रिपोर्ट भी मांगी.

बैठक के बाद मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि केदारनाथ धाम में जल्द ही 50 बेड के अस्पताल खोले जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं. जल्द ही केदारपुरी में 50 बेड का अस्पताल बन कर तैयार किया जाएगा. चारधाम यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए गुप्तकासी में उपजिला अस्पताल खोलने की भी योजना बनाई जा रही है. जल्द इस योजना कोभी मूर्त रूप दिया जायेगा.

25 जनवरी, 2023 से पूर्व प्रदेश भर में एनएचएम के अंतर्गत डॉक्टरों, वॉर्ड बॉय और नर्सों की नियुक्ति की जाएगी. प्रदेश भर में 2800 नर्सों के पद भरे जाने हैं. 850 एएचओ अधिकारियों की नियुक्ति होनी है, जो 1800 वेलनेस सेंटरो में अपनी सेवा देंगे. 23 दिसंबर को इन्हें मुख्यमंत्री द्वारा नौकरी का प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- CM धामी बोले- मुस्लिम समुदाय शिक्षा और विकास की मुख्यधारा में शामिल क्यों नहीं है?

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कुल 10 हजार पद इसी साल भरे जाने हैं. कोशिश की जा रही है कि प्रदेश भर में स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की 15 दिनों में स्वास्थ्य जांच की जाए, इसके लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है. अधिकारियों को इसके लिए तैयार रहने के निदेश दिए गए हैं. हर गर्भवती महिला की संस्थागत डिलवरी करने का भी लक्ष्य अधिकारियों को दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.