उत्तराखंड

uttarakhand

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 25, 2022, 7:01 PM IST

IIT रुड़की का 175वां स्थापना दिवस, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की शिरकत. पहाड़ी दरकने से बागेश्वर-गिरेछीना मोटरमार्ग बाधित, 20 से ज्यादा गांवों का कटा संपर्क. बीजेपी प्रदेश महामंत्री का विवादित बयान, कहा खालिस्तानियों की फंडिंग से चुनाव लड़ती है AAP. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- IIT रुड़की का 175वां स्थापना दिवस, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की शिरकत

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आईआईटी रुड़की के 175वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की. ओम बिरला ने कहा कि आईआईटी रुड़की अनुसंधान में सबसे आगे है. देश और क्षेत्र के विकास में योगदान देता रहा है.

2- पहाड़ी दरकने से बागेश्वर-गिरेछीना मोटरमार्ग बाधित, 20 से ज्यादा गांवों का कटा संपर्क

बागेश्वर गिरेछीना मोटरमार्ग पर बिन बरसात ही पहाड़ी दरक गई. जिसमें करीब 20 गांवों की आवाजाही ठप हो गई. इसके अलावा अमसरकोट पेयजल योजना की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. दरअसल, यहां पर सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है. जिस वजह से भारी भरकम बोल्डर नीचे आ गिरे और मार्ग बाधित हो गया.

3- बैकडोर भर्ती मामले में नपेंगे प्रेमचंद अग्रवाल! हाईकोर्ट के फैसले ने बढ़ाई सियासी हलचल

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने विधानसभा सचिवालय से बर्खास्त 228 कर्मचारियों के बर्खास्तगी के आदेश (High court decision in backdoor recruitment case) को सही माना है. होईकोर्ट के इस फैसले के बाद सियासी गलियारों में प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी है. जहां कांग्रेस बैकडोर भर्ती मामले में बीजेपी को नैतिकता का पाठ पढ़ा रही है, वहीं बीजेपी का भी मानना है कि अगर तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष (Premchand Agarwal in backdoor recruitment case) की संलिप्तता मामले में रही है तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

4-बीजेपी प्रदेश महामंत्री का विवादित बयान, कहा- खालिस्तानियों की फंडिंग से चुनाव लड़ती है AAP

उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर खालिस्तानयों की फंडिंग से चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है. उनका ये भी आरोप है कि खालिस्तानियों नेताओं के साथ अरविंद केजरीवाल की लगातार बैठकें हो रही है.

5- उत्तराखंड में बजट खर्च का हिसाब देने में उदासीन विभाग, वित्तीय प्रबंधन में नाकाम सरकार!

उत्तराखंड के आर्थिक हालात किसी से छिपे नहीं हैं. आज उत्तराखंड 75 हजार करोड़ रुपए के कर्ज तले दबा है. इस कर्ज का सबसे बड़ा कारण सरकार के उदासीन विभाग हैं जो बजट खर्च का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट देने में नाकाम हैं. दूसरा ये कि सरकार की वित्तीय प्रबंधन प्रणाली असर नहीं दिखा पा रही है.

6- देहरादून नगर निगम के लिए 'कलेक्शन' बना सिरदर्द, 22 हजार लोगों ने नहीं जमा करवाया हाउस टैक्स

देहरादून में आबादी लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे नगर निगम पर भी दवाब बढ़ा है. ऐसे में तमाम निगम क्षेत्र में काम करवाने के लिए राजस्व की जरुरत होती है. इन्ही में हाउस टैक्स भी शामिल है. जो राजस्व का बड़ा हिस्सा माना जाता है, लेकिन देहरादून में बड़ा हिस्सा हाउस टैक्स जमा नहीं करवा पा रहा है. जिसमें कई तकनीकी खामियां आड़े आ रही हैं.

7- वायरल बयान पर बोले करन माहरा, कांग्रेस में घुसे बीजेपी के स्लीपर सेल को करेंगे आइसोलेट

स्लीपर सेल वाले वायरल बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Karan Mahra statement on sleeper cell) ने फिर से बयान दिया है. करन माहरा ने कहा कि वे कांग्रेस में घुसे बीजेपी के स्लीपर सेल को आइसोलेट (Congress will isolate BJP sleeper cell) करने की कोशिश करेंगे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ऐसे लोगों की बात न सुनने की अपील की है.

8- पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाला गिरोह का सरगना, कई दस्तावेज बरामद

ऊधमसिंह नगर पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के सरगना नवदीप सिंह भाटिया को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम था. आरोपी के कब्जे से लग्जरी कार और सैकड़ों फर्जी सर्टिफिकेट बरामद हुए हैं.

9- कोरोना काल में टैक्सी संचालक बने मददगार, अब भुगतान के लिए लगा रहे दफ्तरों के चक्कर

कोरोना महामारी में टैक्सी संचालकों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर न सिर्फ मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाया, बल्कि दवाइयां और अधिकारियों को भी उनके गंतव्य तक पहुंचने का काम किया. वहीं, अब 2022 समाप्त होने वाला है, लेकिन अभी तक इन टैक्सी संचालकों का भुगतान नहीं किया गया है. जिसे इन वाहन संचालकों की पेरशानी बढ़ गई है. ये संचालक दफ्तरों की चक्कर काटने को मजबूर हैं.

10- गढ़वाल विवि छात्रसंघ चुनाव विवाद, छात्र नेताओं ने दीक्षांत समारोह को लेकर दी चेतावनी

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर में छात्रसंघ चुनाव तो खत्म हो गया है, लेकिन विवाद अभी भी जारी है. हारे हुए प्रत्याशियों ने छात्रसंघ चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने इसको लेकर जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि जांच नहीं होने पर वो दीक्षांत समारोह में हंगामा करेंगे और छात्र संघ उद्घाटन समारोह का भी विरोध करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details