उत्तराखंड

uttarakhand

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 7, 2022, 7:00 PM IST

UKSSSC की जगह UKPSC से होगी समूह 'ग' की परीक्षा, CM धामी का बड़ा ऐलान. फ्रॉड केस में एआरटीओ आनंद जायसवाल गिरफ्तार. AAP ने जारी की 7 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट. 10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- UKSSSC की जगह UKPSC से होगी समूह 'ग' की परीक्षा, CM धामी का बड़ा ऐलान

ग्रुप सी परीक्षा यूकेपीएससी द्वारा उत्तराखंड में आयोजित की जाएगी. सीएम धामी ने यह जानकारी दी है. सीएम धामी ने कहा कि UKPSC से परीक्षा कराने पर सहमति बन गई है और आगामी 9 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में इस मामले में बड़ा फैसला लिया जाएगा.

2- फ्रॉड केस में एआरटीओ आनंद जायसवाल गिरफ्तार, जुर्माने की राशि में करते थे 'खेल'

भ्रष्टाचार के मामले में फंसे ARTO आनंद जायसवाल पर गाज गिर (Uttarakhand Vigilance arrested ARTO) गई. विजिलेंस की टीम ने 2017 के एक मामले में ARTO आनंद जायसवाल देहरादून परिवहन मुख्यालय से गिरफ्तार किया (arrested ARTO Anand Jaiswal) है. ARTO आनंद जायसवाल ऋषिकेश में रहते हुए विभाग को बड़ा चूना लगाया (fraud case) था.

3- हरिद्वार पंचायत इलेक्शन: AAP ने जारी की 7 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

हरिद्वार पंचायत चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी अखाड़े में अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. आप ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

4- टूटा युवाओं के सब्र का बांध, भर्ती घोटालों पर फूटा जबरदस्त आक्रोश, राजधानी की सड़कों पर बड़ा प्रदर्शन

उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है. उत्तराखंड में एक के बाद एक लगातार सामने आ रहे भर्ती घोटालों को लेकर अब प्रदेश के युवाओं के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है. राजधानी दून की सड़कों पर आज हजारों बेरोजगारों का हुजूम उमड़ पड़ा.

5- BJP युवा मोर्चा की रैली में गैस के गुब्बारे फटने से लगी आग, शशांक रावत समेत कई कार्यकर्ता झुलसे

देहरादून में बीजेपी युवा मोर्चा की रैली में बड़ा हादसा हो गया. यहां जीप में बंधे गुब्बारे धमाके के साथ फूट गए. जिससे बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत समेत कई कार्यकर्ता झुलस गए.

6- HC ने राजेश गुलाटी की शार्ट टर्म बेल दस दिन बढ़ाई, बेरहमी से पत्नी का किया था कत्ल

देहरादून के चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड की सुनवाई करते हुए वरिष्ठ न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने अभियुक्त राजेश गुलाटी की शार्ट टर्म जमानत दस दिन और बढ़ा दी है. इससे पहले कोर्ट ने 25 जुलाई को उन्हें 45 दिन की शार्ट टर्म जमानत दी थी.

7- पंचायत चुनाव से पहले BSP को झटका, जिलाध्यक्ष रविंद्र पनियाला सैकड़ों समर्थकों के साथ BJP में शामिल

हरिद्वार के बसपा जिलाध्यक्ष रविंद्र पनियाला भाजपा में शामिल (BSP District President Ravindra Paniala joins BJP) हो गए हैं. उनके साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सीएम धामी और सांसद निशंक ने इन लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

8- 10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, सवा दो लाख श्रद्धालु दरबार में टेक चुके मत्था

श्री हेमकुंड साहिब (Sri Hemkund Sahib) के कपाट 10 अक्टूबर 2022 को बंद कर दिए जाएंगे. श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट की ओर से ये जानकारी दी गई है. अभी तक 2 लाख 15 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं.

9- जल संकट को लेकर वैज्ञानिकों ने जताई चिंता, जीडीपी की तर्ज पर जीईपी बनाने का दिया सुझाव

ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) और प्रकृति के साथ बढ़ते मानवीय छेड़छाड़ से हिमालयी क्षेत्रों में ग्लेशियर साल दर साल घटते जा रहे हैं. जिसको लेकर वैज्ञानिकों ने जल संकट गहराने को लेकर आशंका जताई (Scientists apprehension about water crisis) है. वैज्ञानिकों का मानना है कि जिस तेजी से हिमालय के ग्लेशियर पिघल रहे हैं, उससे नदियों वाले हिमालय रीजन में पानी का संकट (Water crisis in the Himalayan region) गहरा सकता है.

10- ऋषिकेश में 'घाट पर हाट' कार्यक्रम का आयोजन, पहाड़ी संस्कृति और उत्पादों का लगा स्टॉल

ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर दो दिवसीय हाट पर घाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पहाड़ी खाद्य पदार्थों और संस्कृति से जुड़ी वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद लोग भी पहाड़ी उत्पादों की ओर आकर्षित दिखे. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को गंगा सुरक्षा की शपथ भी दिलाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details