उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

By

Published : Aug 30, 2021, 4:59 PM IST

भगत सिंह कोश्यारी को चार्टर्ड प्लेन से भेजने पर कांग्रेस ने साधा निशाना. विकासनगर में मकान ढहने से दो बच्चे दबे, एक को निकाला. धारचूला के जुम्मा गांव में बादल फटने की घटना में अब तक तीन शव बरामद. 11 बाइक के साथ 2 चोर गिरफ्तार. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

  1. CM धामी ने 'गुरु' के लिए भेजा चार्टर्ड प्लेन, कांग्रेस ने कहा- अपनी जेब से करें खर्च
    महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उत्तराखंड दौरे पर धामी सरकारी की फिजूलखर्ची को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र से लाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने स्पेशल चार्टर्ड प्लेन भेजा था. कांग्रेस ने सीएम धामी से इसका खर्च उनकी जेब से देने की मांग की है.
  2. पिथौरागढ़ आपदा: एक्शन में स्टेट डिजास्टर कंट्रोल रूम, ETV भारत ने लिया जायजा
    पिथौरागढ़ के धारचूला में हुई बादल फटने की घटना के बाद स्टेट डिजास्टर कंट्रोल रूम हरकत में आ गया है. लगातार बचाव और राहत कार्य के लिए कंट्रोल रूम से कमांड की जा रही है.
  3. विकासनगर में मकान ढहने से दो बच्चे दबे, एक को बचाया गया, दूसरे का रेस्क्यू जारी
    विकासनगर में एक नवनिर्मित मकान ढह गया. मकान के मलबे में दो बच्चे दब गए. एक बच्ची को सकुशल निकाल लिया गया है. एक बच्चा मलबे में दबा हुआ है. इस बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.
  4. पिथौैरागढ़: धारचूला के जुम्मा गांव में फटा बादल, 3 शव बरामद, कई लापता
    धारचूला के जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है. वहीं, घटना के बाद तीन बच्चियों के शव बरामद कर लिये हैं जबकि, गांव के चार लोग लापता बताये जा रहे हैं. SDRF रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है.
  5. नैनीताल में जन्माष्टमी की धूम, मां नयना देवी और राधा-कृष्ण के दर्शन कर रहे सैलानी
    उत्तराखंड में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश के कोने-कोने से पहुंचे पर्यटक भी नैनीताल में मां नयना देवी मंदिर में स्थित राधा-कृष्ण के दर्शन कर जन्माष्टमी मना रहे हैं.
  6. 11 बाइक के साथ 2 चोर गिरफ्तार, उत्तराखंड की मोटरसाइकिल यूपी में बेचते थे
    पुलिस ने 11 बाइकों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया एक चोर पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है, जो जमानत पर बाहर आया हुआ है. ये चोर उत्तराखंड की बाइक यूपी में ले जाकर बेचते थे.
  7. उत्तराखंड में बारिश, बाढ़, भूस्खलन से 98 मार्ग बाधित, अफसरों पर भड़के महाराज
    उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में कई बड़े राजमार्ग और ग्रामीण मार्गों को मिलाकर कुल 98 सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का काम जारी है. उधर पौड़ी में सड़कों की बदहाली से सतपाल महाराज नाराज नजर आए. उन्होंने अफसरों को जमकर डांट पिलाई.
  8. कॉर्बेट की 25 महिला ड्राइवर ट्रेनिंग लेने देहरादून रवाना, सीखेंगी जंगल सफरी के गुर
    कॉर्बेट टाइगर पार्क की 25 महिला ड्राइवर ट्रेनिंग लेने के लिए देहरादून रवाना हो गई हैं. महिला ड्राइवर देहरादून में जंगल सफारी के गुर सीखेंगी.
  9. वनवासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने हैदराबाद में इकट्ठा हुए सामाजिक कार्यकर्ता
    हैदराबाद में वनवासियों को उनके अधिकार दिलाने के लिए सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में देश के बड़े कानूनविद् और वनवासियों की चिंता करने वाले लोग इकट्ठा हुए. सम्मेलन में अगले एक से डेढ़ महीने के अंदर सुप्रीम कोर्ट में फॉरेस्ट राइट्स एक्ट पर होने वाली सुनवाई के लिए अपनी तैयारी को पुख्ता किया गया.
  10. रुड़की पुलिस ने 12 घंटे में किया ट्रक डकैती का खुलासा, 10 लाख के सामान के साथ बदमाश अरेस्ट
    रुड़की पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही ट्रक लूटकांड का खुलासा करते हुए लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल एक बदमाश को तमंचे और बाइक के साथ पकड़ा है, जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details