उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में छात्रों के लिए अच्छी खबर, DigiLocker के जरिए मिलेगी डिग्री

By

Published : Jun 24, 2021, 9:42 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 9:55 PM IST

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने गुरुवार को विधानसभा में विभागीय अधिकारियों की साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उच्च शिक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

Dehradun
देहरादून

देहरादूनःउच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में छात्रों के हित में कई विषयों पर चर्चा हुई. विधानसभा में हुई उच्च शिक्षा की समीक्षा बैठक में राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में वाई-फाई सुविधा के लिए शासन स्तर पर अपर सचिव उच्च शिक्षा दीपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया. इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी सत्र से विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को डिग्री और अंक पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र डीजी लॉकर के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे.

डीजी लॉकर सुविधा शुरु करने के आदेश

बैठक के बाद धन सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने यूजीसी के मानकों के अनुरूप सभी विश्वविद्यालयों को शीघ्र डिजी लॉकर व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनमें से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अपने यहां डिजी लॉकर व्यवस्था शुरू कर दी है. इसी क्रम में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, दून विश्वविद्यालय और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को भी शीघ्र डीजी लॉकर व्यवस्था स्थापित कर आगामी सत्र से छात्र-छात्राओं को डिग्री सहित समस्त प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्घ कराने के निर्देश दिए गए हैं.

छात्रों को डीजी लाॅकर के जरिए मिलेगी डिग्री

ये भी पढ़ेंः तीरथ कैबिनेट की बैठक कल, हाईकोर्ट की फटकार के बाद चारधाम यात्रा पर हो सकता है विचार

कॉलेज-यूनिवर्सिटी को WI-FI से जोड़ने के लिए कमेठी का गठन

इसके अलावा राज्य के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वाई-फाई सुविधा मुहैया कराने के लिए शासन स्तर पर अपर सचिव उच्च शिक्षा दीपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में एक कमेठी का गठन किया गया है, जिसमें अपर सचिव एवं निदेशक आईटीडीए अरुणेंद्र चौहान, एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी एनआईसी केंद्र सचिवालय एवं नोडल अधिकारी एडुसेट डॉ. विनोद कुमार को बतौर सदस्य नामित किया गया है.

जल्द WI-FI सुविधा से जुडेंगे सभी कॉलेज

75 महाविद्यालयों में 4G नेटवर्किंग सुविधा

विभागीय मंत्री डॉ. रावत ने पूर्व में अधिकारियों को निर्देशित किया था कि नए शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले सभी महाविद्यालयों में शत-प्रतिशत नेटवर्किंग के साथ वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाए. जिसके क्रम में 75 महाविद्यालयों में 4G नेटवर्किंग सुविधा मुहैया कराई जा चुकी है. शेष महाविद्यालयों में कार्य प्रगति पर है. बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि राज्य के महाविद्यालयों की 11 हजार पुस्तकें ई-ग्रंथालय पर उपलब्ध करा दी गई है.

क्या है डिजी लॉकर?

डिजीलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है. डिजी लॉकर खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है. डिजीलॉकर में देश के नागरिक पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि के साथ कोई भी सरकारी प्रमाण-पत्र स्टोर कर सकते हैं.

कैसे बनाएं डिजी लॉकर पर अकाउंट ?

  • सबसे पहले digilocker.gov.in या digitallocker.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद दाईं ओर Sign Up पर क्लिक करें.
  • नया पेज ओपन होगा जहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद डीजी लॉकर आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजेगा जिसे दर्ज करें.
  • इसके बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें.
  • अब आप डीजी लॉकर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Last Updated :Jun 24, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details